शनिवार, 30 अगस्त 2025

UP K Varanasi Main बिजली कर्मियों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोश

जब तक निजीकरण निरस्त नहीं होता बिजली कर्मियों का आंदोलन रहेगा जारी 

समस्त उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियां हो वापस

सरफराज अहमद 

Varanasi (dil India live). बिजली कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के बैनर तले संघर्ष समिति के आह्वान पर आज लगातार 276 वें दिन भी बनारस के बिजली कर्मियों ने प्रदेश के समस्त जनपदों और परियोजनाओं की भांति व्यापक विरोध प्रदर्शन जारी रखा।

 कहा  कि निजीकरण किये जाने के लिए बिजली कर्मचारियों पर बड़े पैमाने पर की गई उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के वापस न लिये जाने से बिजली कर्मियों में भारी गुस्सा व्याप्त है। संघर्ष समिति ने कहा कि कई हजार बिजली कर्मियों को 3 माह से वेतन नहीं दिया गया है जो पूरी तरह अमानवीय है। यह बिजली कर्मी तीन माह से वेतन न मिलने पर भी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं फिर भी उन्हें वेतन न देना उत्पीड़न की पराकाष्ठा है। विगत 9 माह से निजीकरण के विरोध में चल रहे बिजली कर्मियों के आंदोलन से खीझा हुआ प्रबंधन बड़े पैमाने पर उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियां कर दमन पर उतर आया है। 

 


 वक्ताओ ने बताया कि हजारो  बिजली कर्मियों के तीन माह से वेतन रोकने के उपरांत भी बिजली के निजीकरण के विरुद्ध बिजलिकर्मियो का जोरदार विरोध प्रदर्शन जारी है साथ ही ये भी कहा कि उत्पीड़नात्मतक कार्यवाहिओ से निजीकरण स्वीकार नही करेगा बिजलीकर्मी।

      वक्ताओ ने कहा कि बिजली कर्मियों का आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक निजीकरण का निर्णय निरस्त नहीं किया जाता और समस्त उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियां वापस नहीं होती।

           विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के केंद्रीय पदाधिकारियों ने बताया कि फेसियल अटेंडेंस के नाम पर कई हजार बिजली कर्मचारियों को जून और जुलाई माह का वेतन अभी तक नहीं दिया गया है। अगस्त का महीना भी समाप्त हो रहा है और यदि इन बिजली कर्मचारियों को लगातार तीन माह तक वेतन नहीं दिया जाता तो यह बहुत ही गंभीर उत्पीड़नात्मक कार्यवाही है और पूरी तरह अमानवीय है। 

     


वक्ताओ ने कहा कि निजीकरण के नाम पर मई के महीने में अत्यंत अल्प वेतनभोगी संविदा कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर छटनी की गई थी। कई हजार संविदा कर्मी 55 वर्ष की आयु के नाम पर निकाले गए और कई हजार संविदा कर्मियों को डाउन साइजिंग करके हटा दिया गया। ध्यान रहे की संविदा कर्मियों को बड़े पैमाने पर हटाए जाने से विभिन्न जनपदों में प्रदेश की बिजली व्यवस्था पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।

       


उत्पीड़न के नाम पर कई हजार बिजली कर्मचारियों को सर्वोच्च न्यायालय की गाइड लाइन के विपरीत दूरस्थ स्थानों पर ट्रांसफर किया गया। यहां तक कि महिला कर्मियों को मात्र इसलिए दूरस्थ स्थानों पर ट्रांसफर किया गया कि वे संघर्ष समिति की कार्यालय समय के उपरान्त होने वाली मीटिंगों में आ रही थीं।

      सभा को सर्वश्री ई. मायाशंकर तिवारी, ई. एस.के. सिंह, ई. नीरज बिंद, अंकुर पाण्डेय, सतेंद्र सुमन, अरुण गुप्ता, नन्हे कुमार, सुशांत गौतम, एस.के. भूषण,योगेंद्र कुमार, बृजेश यादव, पंकज यादव, रंजीत कुमार, अनिल यादव, रमाकांत पटेल आदि ने संबोधित किया।

Education: VKM Varanasi Main ‘दुख‘ के प्रकार, कारण तथा प्रबंधन पर मनोवैज्ञानिक ने की चर्चा

छात्राओं ने प्रस्तुत किया लघु नाट्य 

ख्यातिलब्ध मनोवैज्ञानिक डाॅ. लक्ष्मण का हुआ व्याख्यान


Varanasi (dil India live). वसन्त कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, वाराणसी में शनिवार को मनोविज्ञान विभाग एवं मनस्विनी क्लब के द्वारा दुख से विकास तक विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य आकर्षण छात्राओं द्वारा किया गया लघुनाटक तथा वाराणसी के ख्यातिलब्ध मनोवैज्ञानिक डाॅ. लक्ष्मण यादव का व्याख्यान था। डाॅ. लक्ष्मण यादव ने अपने व्याख्यान में ‘दुख‘ के प्रकार, कारण तथा उसके प्रबंधन के विषय पर चर्चा की। उपयुक्त उदाहरणों के द्वारा दुख के वास्तविक एवं कल्पित कारणों को पहचानने और विभिन्न तकनीकों के द्वारा उनका प्रबंधन करने का व्यावहारिक प्रदर्शन एवं शिक्षण किया गया। सत्र का आरंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव द्वारा विषय प्रवर्तन से किया गया। अपने सारगर्भित वक्तव्य में प्राचार्या ने समाज में बढ़ती मानसिक समस्याओं के प्रति चिंता व्यक्त की तथा इनके प्रति जागरूकता फैलाने पर बल दिया। सत्र के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. शुभ्रा सिंहा ने किया। कार्यशाला में मनोविज्ञान विभाग से डाॅ. अंजूलता सिंह तथा डाॅ. राम प्रसाद सोनकर आदि उपस्थित थे। 



खेल दिवस का प्रतियोगिताओं संग समापन 

वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा में तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस का समापन 30 अगस्त को हुआ। समापन दिवस पर नींबू दौड़ का फाइनल राउंड, शतरंज तथा कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर खेल भावना और प्रतिस्पर्धात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं और खेल जीवन में अनुशासन तथा टीम भावना का संचार करते हैं। यह आयोजन खेल समिति प्रभारी डॉ. विजय कुमार के निर्देशन में सम्पन्न हुआ, जिसमें समिति के अन्य सदस्यों डॉ. आशीष, डॉ. मनोज, डॉ आर पी सोनकर, डॉ. अखिलेश, डॉ. शशिकेश, डॉ. पूर्णिमा, डॉ. सुप्रिया, डॉ. दीक्षा एवं डॉ. सिमरन का भी सक्रिय सहयोग रहा।

Hazrat Muhammad ने Duniya में अपने अखलाख से Islam फैलाया


जुलुसे मोहम्मदी को लेकर बैठक इतवार को

जुलूस ए मोहम्मदी में उमड़े लोग (फाइल फोटो)

Varanasi (dil India live). मरकजी दावते इस्लामी जुलूस-ए मोहम्मदी कमेटी की बैठक मगरिब की नमाज के बाद इतवार को खजूर वाली मस्जिद नयी सड़क में होने वाली है। कमेटी ने इस जुलूस को अमन और शांति के साथ निकालने के लिए विभिन्न मुहल्लों के उलेमा, जुलूस के ओहदेदारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया है।

उस दौर में न तो इंटरनेट था और न ही बुलेट ट्रेन और प्लेन, फिर भी नबी ने दुनिया के हर कोने में इस्लाम पहुंचा दिया। उस पैग़म्बरे इस्लाम की यौमे पैदाइश की आज खुशियां पूरी दुनिया मनाने जा रहा है।

गौरतलब हो कि पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा (स.) की यौमे पैदाइश (जन्मदिन) पर यह जुलूस परम्पराओं के साथ नबी के जश्न में नात, सलाम और कलाम पेश करते हुए तकरीबन तीन दशक से निकलता चला आ रहा है। जुलूस के संबंध में मौलाना हसीन अहमद हबीबी ने बताया कि यह जुलूस दुनिया में अमन का पैग़ाम देने का जरिया है। जुलूस यह बताता है कि अरब की सरजमीं पर जब गुमराहियत आम थी, आदमी आदमी का दुश्मन था, लड़की की पैदाइश पर जिंदा लड़कियों को जमीन के सुपुर्द कर दिया जाता था, चारों ओर बुराई ही बुराई थी। ऐसे दौर में सुबह सादिक के वक्त अरब की सरजमीं पर आमीना बीबी के घर प्यारे नबी की पैदाइश हुई। 

नबी ने अरब ही नहीं समूची दुनिया में अपने अखलाख से इस्लाम फैलाया। उस दौर में न तो इंटरनेट था और न ही बुलेट ट्रेन और प्लेन फिर भी नबी ने दुनिया के हर कोने में इस्लाम पहुंचा दिया। उस पैग़म्बरे इस्लाम की यौमे पैदाइश की आज खुशियां पूरी दुनिया मनाएं जाने की तैयारियां शुरू हो चुकी है। रबीउल अव्वल का चांद निकलने के बाद से ही मोमिनीन ने इस्लामी झंडा लगा दिया है। यह संकेत है कि आमीना बीबी के लाल हज़रत मुहम्मद (से.) की पैदाइश का दिन 12 रबीउल अव्वल का दिन नजदीक है।

Sport: मेजर ध्यानचंद महान खिलाड़ी ही नहीं बल्कि अनुशासन और देशभक्ति के प्रतीक थे

मेजर ध्यानचंद की स्मृति में गुरुनानक इंग्लिश स्कूल में रोमांचक खेलों का प्रदर्शन 

Varanasi (dil India live). हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में गुरुनानक इंग्लिश स्कूल प्रांगण में आज उत्साहपूर्ण बास्केटबॉल मैच और बॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल के प्रति भावना को बढ़ावा देना और मेजर ध्यानचंद के अतुलनीय योगदान को याद करना था।

मैच का शुभारंभ विद्यालय की  निदेशक महोदय एवं प्रधानाचार्य द्वारा मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "मेजर ध्यानचंद न केवल एक महान खिलाड़ी थे, बल्कि वे अनुशासन, लगन और देशभक्ति के भी प्रतीक थे। हमारा प्रयास है कि हम अपने विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित करें और खेल को शिक्षा का एक अभिन्न अंग बनाएं।"इंटर हाउस मैचों में सीनियर्स में बास्केटबॉल  मैच का फ़ाइनल विद्यालय की दो प्रमुख टीमों, '[टीम नेताजी ]' और '[टीम रमन]', के बीच खेलागया। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, कड़े मुकाबले के बाद, '[टीम नेताजी]' ने [स्कोर] से मैच में जीत हासिल की।  सब जूनियर  में- फ़ाइनल मैच रमन  और टैगोर टीम के बीच  हुआ जिसमें  रमन टीम ने जीत हासिल की । विजेता टीम को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।



---

शुक्रवार, 29 अगस्त 2025

Education: VKM Varanasi Main हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद, तुलसीदास एवं नंददास जयंती की धूम

बहुत बड़ा है भारतीय ज्ञान परंपरा का कैनवास -प्रो. अनुराग कुमार

Varanasi (dil India live). वसंत कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर 28 से 30 अगस्त 2025 तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह तथा हिन्दी विभाग द्वारा तुलसीदास एवं नंददास जयंती के भी VKM में धूम रही। इस दौरान ‘रामचरित मानसः एक सांस्कृतिक धरोहर भारतीय ज्ञान परंपरा के संदर्भ में एवं अष्टछाप में नंददासः एक अनूठी पहचान’ विषय पर एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

हिंदी विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी का शुभारम्भ दीप-प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पण से हुआ। तत्पश्चात् संगीत विभाग की अध्यक्ष प्रो० सीमा वर्मा के निर्देशन में संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा कुलगीत गाया गया। इसके उपरान्त महाविद्यालय की प्राचार्या और हिन्दी विभागाध्यक्ष ने मुख्य अतिथि वक्ता प्रो. अनुराग कुमार (संकायप्रमुख, कला संकाय, आचार्य, हिन्दी विभाग, महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ) एवं प्रो.गोरखनाथ पाण्डेय (अध्यक्ष, हिन्दी विभाग, यूपी कॉलेज) को उत्तरीय और पौधा देकर सम्मानित किया।


महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि हिन्दी साहित्य इतना समृद्ध औैर सरस है कि प्रत्येक व्यक्ति इस साहित्य के प्रति आकर्षित होता है। इस आयोजन की सराहना करते हुए पुस्तक लेखिका प्रो. आशा यादव एवं डाॅ. शशिकला व राजलक्ष्मी को उनके पुस्तक लोकार्पण पर उन्हें बधाई देते हुए निरंतर इसी प्रकार प्रयत्नशील रहने के लिये प्रेरित किया। इस दौरान संगीत विभाग की अध्यक्ष प्रो. सीमा वर्मा के निर्देशन में संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा तुलसी दास प्रशस्ति गीत-बोल ‘बन राम रसायन की रसिका’ कवि अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध द्वारा रचित तथा कवि नंद दास की रचना ‘कान्ह कुंवर के कर पल्लव पर’ पद का सुंदर गायन किया गया। नंददास का यह सुंदर पद संगीत और साहित्य का सुंदर अंतः संबंध प्रस्तुत करता है संगीत और साहित्य का इतना कर्णप्रिय, सुरम्य मिलन इससें पहले कभी सुनने को न मिला जिसका श्रेय प्रो.सीमा वर्मा को जाता है। जिसमें संगीत विभाग की वैष्णवी पाण्डेय, वैदेही नीमगांवकर, संजना गुप्ता, जयंतिका दे, अनुषा चक्रवर्ती, आस्था मौर्या व दृष्टि मुखर्जी आदि छात्राओं ने सहभागिता की। तबले पर संगत सौम्यकान्त मुखर्जी ने की।

इस अवसर पर हिन्दी विभाग की अध्यक्ष प्रो. आशा यादव द्वारा लिखित पुस्तक ‘रामचरितमानसः इतिहास संस्कृति और भारतीय ज्ञान-परम्परा’ तथा डॉ.शशिकला और राजलक्ष्मी द्वारा सम्पादित पुस्तक ‘हिन्दी कथा साहित्य में मध्यवर्गीय स्त्रियांँ दशा एवं दिशा’ का मुख्य अतिथि एवं प्राचार्या के कर कमलो से लोकार्पण किया गया। लेखकीय वक्तव्य देते हुए प्रो. आशा यादव ने कहा कि रामचरितमानस जो उत्कृष्ट आदर्श, नैतिक मूल्यो, सामाजिक संस्कृति को उद्घाटित करता है। प्रलोभनो का त्याग करते हुए कत्र्तव्यनिष्ठा और मानवीय मूल्यों को अपनाने का संदेश देती है। वर्तमान परिदृश्य में टूटते हुए जीवन मूल्यों को देखते हुए फिर से भारतीय ज्ञान परंपरा की ओर लौटने की आवश्यकता है। इस पुस्तक के माध्यम से भक्ति के परिप्रेक्ष्य में यही प्रयास किया गया है।

आज की संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रो०अनुराग कुमार ने नंददास पर अपने सारगर्भित वक्तव्य में कहा कि मनुष्यता के मूल्यो का निरंतर क्षरण हो रहा है। भारतीय ज्ञान परंपरा का कैनवास बहुत बड़ा है। संवाद और शास्त्रार्थ दो शैलियो में भारतीय ज्ञान परंपरा के कवि सबको अवसर प्रदान करते है। हवेली संगीत में नंददास और तुलसीदास के पदों को गाये जाने की परंपरा प्रारंभ से ही रही। अष्टछाप के कवियों की स्थिरता केवल भक्ति में लीन होना नही अपितु उसकी उपयोगिता को प्रचारित करना भी है। अष्टछाप के कवियों के पदों का संगीत साहित्य-सृजन का मार्ग प्रशस्त करता है। तदुपरांत मुख्य वक्ता प्रो.गोरखनाथ पाण्डेय ने तुलसीदास पर अपना महत्वपूर्ण वक्तव्य देते हुए कहा कि रामचरितमानस को हम भक्ति और आध्यात्म की आवरण में देखते है। जिसकी संस्कृति मानवीय चेतना को पुष्ठ करती है। हिन्दी प्रदेश में मीरा, सूर, तुलसीदास, नंददास, सुंदरदास आदि कवियों की भक्ति का स्वरूप राष्ट्रीय है जो पूरे हिन्दुस्तान की चेतना का मंथन करता है। रामचरितमानस भारतीय संस्कृति सभ्यता का एक ऐसा धरोहर है जिसे भारतीय समाज से पृथक नही किया जा सकता। दिनांक 28 अगस्त 2025 को डॉ. प्रीति विश्वकर्मा एवं राजलक्ष्मी के निर्देशन में आयोजित तुलसीदास एवं नंददास पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तीन विजेता समूह को पुरस्कार वितरित किया गया स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा तनु मिश्रा ने  नंददास एवं परास्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा अनन्या सृष्टि ने तुलसीदास का अत्यंत संक्षिप्त एवं सुंदर जीवन परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सुंदर व सुगठित संचालन डॉ. प्रीति विश्वकर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजिका सहअध्यापिका डा.शशिकला ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर गाजीपुर गल्र्स पी.जी. काॅलेज से पूर्व प्राचार्या डाॅ0 सविता भारद्वाज, प्रो. मीनू पाठक, डाॅ0 नैरंजना श्रीवास्तव हिन्दी विभाग से सहअध्यापिका डॉ.सपना भूषण ,डॉ. शुभांगी श्रीवास्तव एवं सुश्री राजलक्ष्मी सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं छात्राओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।


खेल बौद्धिक विकास में सहायक

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने छात्राओं को खेलकूद गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन केवल शारीरिक तंदुरुस्ती ही नहीं बल्कि बौद्धिक विकास में भी सहायक होते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नियमित रूप से खेलों में भागीदारी आत्म-अनुशासन को विकसित करती है और विद्यार्थियों को तनाव तथा चिंता से मुक्त करती है। कार्यक्रम के पहले दिन (28 अगस्त) पोस्टर मेकिंग, क्विज और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिनका मुख्य विषय मेजर ध्यानचंद रहा।





छात्राओं ने उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। दूसरे दिन (29 अगस्त) महाविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग  के निर्देशानुसार विभिन्न शारीरिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत खेल शपथ से हुई। इसके अंतर्गत 50 मीटर दौड़, रस्साकशी, स्किपिंग रोप और नींबू दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 100 से अधिक छात्राओं ने इन खेलों में भाग लेकर उत्साह और खेल भावना का परिचय दिया, जिससे पूरा आयोजन जीवंत और ऊर्जा से भरपूर रहा। यह राष्ट्रीय खेल दिवस डॉ. विजय कुमार (इंचार्ज, खेल समिति) के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। साथ ही खेल समिति के अन्य सदस्य डॉ. आशीष, डॉ. मनोज, डॉ. अखिलेश, डॉ आर पी सोनकर, डॉ. शशिकेश, डॉ. पूर्णिमा, डॉ. सुप्रिया, डॉ. दीक्षा तथा डॉ. सिमरन सेठ ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

UP K Varanasi Main बिजलीकर्मियो ने निजीकरण के विरुद्ध 274 वें दिन किया जोरदार प्रदर्शन

बिना उपभोक्ताओं की सहमति के पोस्टपेड को प्रीपेड में बदलने विरोध 

कहा कि जनता के अधिकारों के साथ नहीं होने देंगे खिलवाड़ 

सरफराज अहमद 

Varanasi (dil India live). विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 के बैनर तले आज 274 वें दिन भी बनारस के बिजलीकर्मियो ने बिजली के निजीकरण और बेतहाशा बिजली दरो में बढ़ोतरी का जोरदार विरोध किया है, साथ ही उपभोक्ताओं के बिना सहमति उनके पोस्टपेड कनेक्शन को प्रीपेड में बदलने को नियम विरुद्ध बताया है।

   वक्ताओ ने बताया कि आज बिजलीकर्मियो ने जहां एक ओर बिजली के निजीकरण का विरोध किया वही दूसरी ओर उपभोक्ता देवो भव: कहे जाने वाली आमजनता के अधिकारों का हनन करते हुए पुर्वांचल डिस्कॉम द्वारा 2 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं के यहाँ जबरन स्मार्ट मीटर लगाकर उनको पोस्टपेड से प्रीपेड में बदल दिया जबकि उपभोक्ता कनेक्शन लेने हेतु झटपट पोर्टल या निवेशमित्र पोर्टल पर अवेदम करता है तो उसके पास ये अधिकार होता है कि वो पोस्टपेड कनेक्शन के लिए आवेदन करें या प्रीपेड कनेक्शन के लिए आवेदन करें किन्तु हद तो तब हो जाती है जब पोस्टपेड कनेक्शन लेने वाले 2 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं के कनेक्शन जबरन प्रीपेड में बदल दिए गये जबकि उपभोक्ताओ से सहमति भी नहीं ली गयी, जो उपभोक्ताओं के अधिकारों का घोर हनन है जिसका यह संघर्ष समिति निंदा करते हुए पुरजोर विरोध करती है।

 



 वक्ताओ ने बताया कि संघर्ष समिति पुर्वांचल कमेटी जल्द ही इसको लेकर प्रबन्ध निदेशक पुर्वांचल को पत्र लिखेगी और उनसे मुलाकात कर तत्काल बिना सहमति पोस्टपेड से प्रीपेड किये गए कनेक्शनों को पोस्टपेड में बदलने का आग्रह करेगी अन्यथा बिजली के निजीकरण के साथ ही उपभोक्ताओं के साथ किये गए नियमविरुद्ध आदेश को लेकर भी विरोध करेगी।

    वक्ताओ ने कहा कि वर्तमान में भीषण आपदा जो बाढ़ के रूप में आई है उसको लेकर उपभोक्ताओं की सेवा हेतु संघर्ष समिति ने अपने आंदोलनों में ढील दी है किंतु यह आपदा के समाप्त होते ही संघर्ष समिति पुर्वांचल कमेटी अपना आंदोलन तेज करेगी और यदि पूर्वान्चल विधुत निगम के निजीकरण का प्रस्ताव निरस्त न हुआ तो बनारस में माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन के दौरान कभी भी संघर्ष समिति पुर्वांचल कमेटी उनसे मिलकर विभिन्न समस्याओं जैसे पुर्वांचल विधुत निगम का निजीकरण, उपभोक्ताओं के अधिकारों का हनन करने  सहित बिजलिकर्मियो के बिना संसाधन उपलब्ध कराये फेसिअल अटेंडेन्स के नाम पर वेतन काटने आदि को लेकर ज्ञापन देगी।

   


वक्ताओ ने बताया कि निजीकरण के लिए लालायित प्रबंधन के आला अधिकारी कितनी बेशर्मी पर उतर आए हैं इसका सबूत है कि सोसाइटी एक्ट में रजिस्टर्ड निजी संस्था  देश भर के विद्युत वितरण निगमों से उगाही कर रही है। इन सब के बावजूद शासन और सरकार चुप है।  

      सभा को सर्वश्री ई. राजेन्द्र सिंह, ई. एस0के. सिंह, अंकुर पाण्डेय, रामाशीष कुमार, आजाद बाबू, आशुतोष राय, नागेंद्र कुमार, छोटेलाल, दिनेश सिंह, कृष्णा सिंह, बंशीलाल, सरोज भूषण, योगेंद्र कुमार, सुशांत गौतम, विशाल कुमार आदि ने संबोधित किया।

गुरुवार, 28 अगस्त 2025

Varanasi K शिक्षाविद् Imran Hasan Khan का Mumbai में हुए सम्मान

“कैरेक्टर ट्री अवॉर्ड” से किया गया इमरान हसन ख़ान का सम्मान 

मशहूर शायर सुलेमान आसिफ के साहबजादे है इमरान हसन 

Mumbai (dil India live). मुंबई के द क्लब में आयोजित भव्य समारोह में कैरेक्टर ट्री अवॉर्ड का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म जगत के अनेक दिग्गज सितारों, निर्माताओं व निर्देशकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रख्यात अभिनेता राज बब्बर, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा, यामिनी मल्होत्रा, संगीतकार अनु मलिक, अदिति शेट्टी सहित कई फिल्म निर्देशक और निर्माता भी इस सम्मान से नवाज़े गए।


इसी गरिमामयी मंच पर, वाराणसी (काशी) के गौरव, शिक्षाविद् इमरान हसन ख़ान (पुत्र– स्व. सुलैमान आसिफ, संस्थापक– मदर हलीमा सेंट्रल स्कूल) को भी कैरेक्टर ट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इमरान हसन ख़ान को शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान और सकारात्मक चरित्र निर्माण हेतु यह सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम के आयोजक स्वामी ओमा द अक्क थे, जिनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी प्रेरणादायी बना दिया। फिल्मी सितारों और गणमान्य अतिथियों के बीच यह सम्मान पाकर इमरान हसन ख़ान ने कहा कि "यह सम्मान मेरे लिए अत्यंत गर्व और प्रेरणा का विषय है। यह पुरस्कार मेरे परिवार, मेरे विद्यालय और मेरे समाज की मेहनत और विश्वास का प्रतीक है।" इस अवसर पर पूरे सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट से इमरान हसन ख़ान का स्वागत किया गया और काशी की धरती का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय पटल पर गौरव से चमक उठा।


UP K Varanasi Main नन्हीं उम्र में हुसैन ने किया बड़ा काम

महज़ पाँच माह में हुसैन अहमद बनें हाफ़िज़-ए-कुरान

कुरान कंठस्थ करने पर हो रहा सम्मान 


सरफराज अहमद 
Varanasi (dil India live)। मदरसा तालीमुद्दीन पुराना पुल बनारस के एक (13 वर्षीय) होनहार छात्र हुसैन अहमद पुत्र स्वर्गीय इश्तियाक़ अहमद, निवासी मोमिनपुरा पुराना पुल ने केवल पाँच महीने की अवधि में आज कुरआन कंठस्थ (हिफ़्ज़-ए-कुरान) मुकम्मल की है।
इस मौके पर मदरसे के अराकीन और उस्तादों ने, ख़ास तौर पर मदरसा के प्रधानाचार्य मौलाना रिज़वानुल्लाह नोमानी एवं मौलाना हबीबुर्रहमान ने बेहद ख़ुशी और मुसर्रत का इज़हार किया और बच्चे को दिल से मुबारकबाद दी। जो भी इस खबर को सुन रहा वो नन्हें हाफिज को ढेरों दुआएँ दे रहा है। मदरसे के सदर जनाब मोहम्मद शकील ने मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि अल्लाह तआला इसे उम्र भर कुरान को याद रखने, कुरान का इल्म हासिल करने, उस पर अमल करने और दीन की दावत देने की तौफ़ीक़ अता करे। ज़ाहिरी व बातिनी फितनों से महफ़ूज़ रखे। 

मदरसे के नाज़िम मौलाना अरशद महमूद ने भी बहुत ख़ुशी का इज़हार किया और इस होनहार बच्चे को दुआओं और मुबारकबाद से नवाज़ा। 

सुल्तान क्लब 

सामाजिक संस्था "सुलतान क्लब " के अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक़ ने नेक तमन्नाओं के साथ इस बच्चे के लिए दुआएँ कीं। कहां की अल्लाह पाक ता-हयात इस बच्चे की निगहबानी फरमाए, कुरान की हिफ़ाज़त के लिए निरंतर जिद्दोजहद की तौफ़ीक़ दे। उस पर अमल की तौफ़ीक़ अता करे, इसे माता-पिता के लिए सदक़ा-ए-जारीया बनाए और आख़िरत में उन्हें ताज से सरफ़राज़ करे। आमीन। बहरहाल नन्हें हाफिज की चर्चा बनारस और आसपास जोरों पर है। जिसे पता चला वो उससे मुसाफा (हाथ मिलाने) निकल पड़ा।

Education: VKM Varanasi Main Trump की Tariff नीति पर छात्राओं ने रखे तर्क

अर्थशास्त्र विभाग के Ecotalks क्लब द्वारा हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता

Varanasi (dil India live). वसन्त कन्या महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग के Ecotalks क्लब द्वारा Trump’s Tariff Strategic Protection or Economic Gamble विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दर्जनों छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अपने विचारों को आदान प्रदान किया। कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने इस विषय की महत्ता पर प्रकाश डाला। 

इस अवसर पर छात्राओं ने उपभोक्ताओं व घरेलू बाजार पर प्रभाव, चीन-अमेरिका तनाव, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, उत्पादन व्यवस्थायें और आर्थिक विषमता जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किये। चर्चा में टैरिफ नीति के पक्ष-विपक्ष पर अपने तर्क दिए गए तथा संतुलित व्यापार की आवश्यकता पर जोर डाला गया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से  छात्राओं की गहन आर्थिक समझ को उजागर किया गया। प्रतियोगिता के अंत में निर्णायकों ने विजेताओं की घोषणा की। 



अर्थशास्त्र विभाग से अदिति कुमारी ने प्रथम, मैत्री राय ने द्वितीय तथा नायशा राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का सकुशल संचालन अर्थशास्त्र विभाग की छात्रा वशिता भाव ने किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 30 से अधिक छात्राओं ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज करायी। साथ ही प्रो0 इन्दु उपाध्याय सहित अर्थशास्त्र विभाग के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

बुधवार, 27 अगस्त 2025

Politics : BSP leader Mayawati ने चौथी बार Ravi Kumar advocate पर जताया भरोसा

रवि कुमार फ़िर बने बहुजन समाज पार्टी वाराणसी के जिलाध्यक्ष 

Varanasi (dil India live). बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के निर्देशानुसार बसपा के कर्मठ ईमानदार कार्यकर्ता एडवोकेट रवि कुमार की मेहनत और कर्मठता व त्रिस्तरीय चुनाव व 2027 विधानसभा आम चुनाव को देखते हुए रवि कुमार एडवोकेट को चौथी बार जिला अध्यक्ष वाराणसी जनपद का दायित्व सौंपा गया है। रवि कुमार एडवोकेट ने कहा कि मुझे चौथी बार वाराणसी जनपद का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर बहन जी का बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं। बहन जी ने जो दायित्व दिया है उसे पूरी निष्ठा ईमानदारी व लगन से निर्वहन करुंगा और पार्टी को ऊंचाइयों पर ले जाने का पूरा प्रयास करूंगा। 



रवि कुमार एडवोकेट को वाराणसी जिला अध्यक्ष बनने पर वाराणसी जनपद के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर। युवा जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनकर खुशी जाहिर की। रवि कुमार ने कहा कि वर्तमान दौर बहुजन समाज के लिए संघर्ष का दौर है। सभी दलितों, अल्पसंख्यकों व पिछड़ों को आरक्षण और बाबा साहेब द्वारा बनाया गया आरक्षण बचाने के लिए एक प्लेटफार्म पर आना होगा।

UP K Varanasi Main हुआ कवि सम्मेलन व सम्मान

भैया जी बनारसी की याद में जकप ने किया समाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान

F. Faruqui Babu 

Varanasi (dil india live). जनकल्याण परिषद् उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में साहित्यकार, सम्पादक, लेखक रहे स्व. मोहन लाल गुप्त उर्फ भैया जी बनारसी की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन अन्नपूर्णा सभागार राम कटोरा वाराणसी में किया गया। इसमें नगर के कवियों ने काव्य पाठ कर अपनी श्रद्धांजलि उन्हें अर्पित की और उपस्थित लोगों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।

     



 संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गंगा सहाय पाण्डेय ने सावन मेले में सहायता शिविर का आयोजन करने वाली संस्था अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक राजेश कुमार सिंह के साथ निम्न लिखित सदस्यों व पदाधिकारियों को जिसमें प्रमुख रूप से -विपिन चन्द्र पाण्डेय, राणा शेरू सिंह, दशरथ पवार, करना सिंह, संतोष मिश्रा, दिलीप कुमार पाण्डेय, बेलाल अहमद, मकसूद आलम, पल्लवी मौर्या, कुसुम सिंह, कृष्ण मोहन शुक्ला, गुरु प्रसाद समेत सत्ताइस लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इन कवियों ने किया काव्यपाठ

कुमार महेन्द्र, आनन्द कृष्ण मासूम, रामानंद दीक्षित, भुलक्कड़ बनारसी, विजय चन्द्र त्रिपाठी, सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, डा. पुष्पेन्द्र अस्थाना, रजनीकांत त्रिपाठी, डा. सुशील पांडेय, अनपढ़, आलिया प्रधान, एस. पी. श्रीवास्तव , डा. अंजनी कुमार मिश्रा , शमशुल आरफीन, मनोज कुमार त्रिपाठी।

कार्यक्रम का सफल संचालन सिद्धनाथ शर्मा ने व धन्यवाद ज्ञापन डा. अंजनी कुमार मिश्रा ने किया।



मंगलवार, 26 अगस्त 2025

Jain Community: Varanasi Main पर्यूषण पर्व पर बंद रहेगी मीट की दुकानें

28 अगस्त को है पर्यूषण पर्व, पशुवधशालाओं पर लटकेगा ताला 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। पर्यूषण पर्व के अवसर पर वृहस्पतिवार को नगर निगम ने पशु वधशालाओं सहित मीट, मुर्गा, मछली की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। वृहस्पतिवार 28 अगस्त को नगर निगम सीमान्तर्गत पशुवधशालाओं सहित मीट, मुर्गा, मछली की सभी दुकानें पूर्णतया बन्द रहेगीं। नगर विकास विभाग, उ0प्र0 शासन के द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में महापुरूषों एवं अहिंसा के सिद्धान्त का प्रतिपादन करने वाले विभिन्न युग पुरुष के जन्म / दिवसों एवं धार्मिक पर्वाे को अहिंसा दिवस के रूप में मनाये जाने के उद्देश्य से समस्त स्थानीय निकायों में स्थित पशुवधशालाओं एवं गोश्त की दुकानों को बन्द करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त आदेश के क्रम में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा द्वारा पशु कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया है कि नगर निगम सीमान्तर्गत सभी इस प्रकार की दुकानों को बन्द रखने के लिए कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।

UP K Varanasi Main 272 वें दिन भी बिजलीकर्मियो ने निजीकरण का किया पुरजोर विरोध

निजीकरण की प्रक्रिया पर संघर्ष समिति ने उठाये फिर सवाल  

सरकार निजी घरानों को आर्थिक सहयोग देती रहेगी तो जनता पर यह भार क्यों?


Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live)। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के बैनर तले  बिजली के निजीकरण के विरोध में चल रहे आंदोलन के 272 दिन पूरे हो जाने पर आज भी समस्त जनपदों और परियोजनाओं की भांति बनारस के बिजली कर्मियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन जारी रखा।

    वक्ताओ ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की सारी प्रक्रिया पर सवाल उठाया है। संघर्ष समिति ने कहा है कि स्टैण्डर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट के अनुसार निजीकरण के बाद भी सरकार निजी घरानों को  आर्थिक सहयोग देती रहेगी तो निजीकरण से क्या लाभ होने जा रहा है?

       


 विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के केन्द्रीय पदाधिकारियों ने आज यहां बताया कि भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा सितंबर 2020 में जारी ड्राफ्ट स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट की धारा 2.2 (बी) में लिखा है कि जिस विद्युत वितरण निगम का निजीकरण किया जा रहा है अगर वहां औसत बिजली विक्रय मूल्य और औसत राजस्व वसूली में अधिक अन्तर है तो निजीकरण के बाद सरकार निजी विद्युत कम्पनी को सब्सिडाइज्ड रेट  पर बिजली आपूर्ति तब तक सुनिश्चित करेगी जब तक निजी कम्पनी मुनाफे में नहीं आ जाती। 

         संघर्ष समिति ने कहा कि बिडिंग डॉक्यूमेंट की उक्त धारा के अनुसार सरकार को यह  स्पष्ट करना चाहिए  कि निजी कम्पनी को सब्सिडाइज्ड रेट पर सरकार कितने वर्ष बिजली आपूर्ति कराएगी और इसके लिए सरकार को कितने अरब रुपए की धनराशि खर्च करनी पड़ेगी। संघर्ष समिति ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्युत वितरण निगमों के घाटे का सबसे बड़ा कारण बहुत महंगी दरों पर निजी विद्युत उत्पादन घरों से बिजली खरीद के करार है। ऐसे बिजली क्रय करार भी हैं जिनसे बिना बिजली खरीदे प्रति वर्ष 6761 करोड रुपए फिक्स चार्ज देना पड़ रहा है। 

         


संघर्ष समिति ने कहा कि निजीकरण के ड्राफ्ट स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट के अनुसार सरकार निजीकरण के बाद निजी घरानों को महंगे पावर परचेज एग्रीमेंट के एवज में सब्सिडाइज्ड बल्क पावर सप्लाई करेगी और इसका खर्चा सरकार उठायेगी। संघर्ष समिति ने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि सब्सिडाइज्ड बल्क सप्लाई का प्रतिवर्ष कितना खर्चा आएगा और यह कितने वर्ष तक जारी रखा जाएगा।  

      संघर्ष समिति ने कहा कि इसके अलावा स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट की धारा 1.1 (ई) के अनुसार निजी कंपनियों को क्लीन बैलेंस शीट दी जाएगी और घाटे तथा देनदारियों का सारा उत्तरदायित्व भी सरकार का होगा।

     


 संघर्ष समिति ने कहा कि बिडिंग डॉक्यूमेंट की धारा 1.1 (एफ)  के अनुसार सरकार 05 से 07 वर्ष तक या और अधिक समय तक निजी घरानों को वित्तीय सहायता भी सरकार  देगी  और यह सहायता तब तक देती रहेगी जब तक निजी कंपनियां आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर न हो जाए और मुनाफा न कमाने लगे। संघर्ष समिति ने कहा कि बिडिंग डॉक्यूमेंट के अनुसार 42 जनपदों की सारी जमीन मात्र ₹1 प्रतिवर्ष की लीज पर दी जाएगी। वाराणसी, आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर और अन्य स्थानों पर जिनका निजीकरण किया जा रहा है जमीन बेहद कीमती है उसे मात्र 01रुपए की लीज पर दिए दिया जाना कौन सा रिफॉर्म है? संघर्ष समिति ने कहा कि यदि यही सब करना है तो सरकारी क्षेत्र के विद्युत वितरण निगमों को लगातार सुधार के बाद कौड़ियों के मोल बेचने की जरूरत क्या है ?

सभा को ई. राजेन्द्र सिंह, जिउतलाल, ई. नीरज बिंद, कृष्णा सिंह, चन्द्रभान कुमार, रमाकांत पटेल, बंशीलाल, एस.के. सरोज, योगेंद्र कुमार, सुशांत सिंह, गुलजार, रंजीत कुमार, नन्हे सिंह, पंकज यादव, बृजेश यादव, राजेश सिंह, अंकुर पाण्डेय आदि ने किया।

UP K Varanasi Main मशहूर शायर नसीर बनारसी की पत्नी का निधन

आज शाम असर की नमाज के बाद होंगी सुपुर्द-ए-खाक 


F. Faruqui Babu 

Varanasi (dil India live). मशहूर शायर व दूरसंचार विभाग में लेखाधिकारी रहे मोहम्मद नसरुल्लाह (नसीर बनारसी) की शरीके हयात (धर्म पत्नी) हसीना बेगम का आज लंबी बीमारी के बाद भोर में इंतकाल हो गया। ककरमत्ता कब्रिस्तान में असर की नमाज के बाद उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। 60 वर्षीय मरहूम हसीना बेगम अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गयी हैं। उनके निधन की खबर से लोगों में शोक और अफसोस की लहर दौड़ गई। ककरमत्ता सिथत आवास पर अजीजों, रिश्तेदारों का हुजूम उमड़ पड़ा।

सोमवार, 25 अगस्त 2025

UP K Varanasi धर्मप्रान्त Main मनाया गया Bishop's Day

वाराणसी धर्मप्रांत के तीसरे धर्माध्यक्ष बने थे बिशप यूजीन 

Varanasi (dil India live)। 30 मई 2015 को विश्व मसीह समुदाय के बीच रोम से पूर्व पोप फ्रांसिस ने बनारस के बिशप के रूप में फादर यूजीन के नाम का ऐलान किया था। उनके ऐलान के बाद वो फादर यूजीन से बिशप यूजीन बन गये और 24 अगस्त को वो वाराणसी धर्मप्रांत के तीसरे धर्माध्यक्ष के रूप में इस पद पर आसिन हुए थे। उनके विशप बनाये जाने की वर्षगांठ पर बधाई देने वालों का बिशप हाउस में तांता लगा हुआ था। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शांति के लिए काम करे और बेसहारों की मदद करें, यही प्रभु यीशु का दुनिया के लिए पैग़ाम था, अगर हम यीशु के पदचिन्हों पर चलें तो दुनिया में शांति फैल सकती है।

 धर्मप्रांत के तीसरे बिशप की वर्षगांठ 

गौरतलब हो कि 31 जुलाई 1958 को नागरकोल तमिलनाडु में जन्में बिशप यूजीन जोसफ की शुरुआती शिक्षा करमेल स्कूल नागरकोल से हुई। स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने सेंट तेरेसा माझ्नर सेमिनरी, अजमेर में अध्ययन किया और फिर सेंट चार्ल्स सेमिनरी नागपुर और 10 अप्रैल 1985 को वाराणसी सूबे के पुजारी के रुप में उनकी नियुक्ति की गयी। वाराणसी प्रांत के एक पुजारी के रूप में उन्हें सेंट थामस पैरिश, शाहगंज और सेंट थामस इंटर कालेज में सहायक पल्ली पुरोहित का जिम्मा मिला। सेंट जांस इंटर कालेज के प्रधानाचार्य, लुर्डेस पैरिश गाजीपुर के डीन का पद और पुरोहित वने। ऐसे ही विभिन्न पदों पर रहने के वाद दिसंबर 2013 को विशप राफी मंजली के इलाहावाद तवादला होने पर दिसंबर 2013 में वो बनारस धर्मप्रांत के प्रशासक चुने गये। तब से 30 मई 2015 को उन्हें बिशप बनाये जाने का ऐलान हुआ और 24 अगस्त को फादर यूज़ीन बिशप बनाये गये।

Varanasi K DAV PG College Main पूर्व प्रबंधक स्व. पीएन सिंह यादव की 21वीं पुण्यतिथि पर संगोष्ठी

सबको मिले समान अवसर, यही वास्तविक सामाजिक न्याय-डॉ. नीलकण्ठ तिवारी

Varanasi (dil India live). सोमवार को डीएवी पीजी कॉलेज में सामाजिक न्याय के पुरोधा एवं पूर्व प्रबंधक स्व. पीएन सिंह यादव की 21 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित ’सामाजिक न्याय और समावेशी नीतियों की अवधारणा’ विषयक संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शहर दक्षिणी के विधायक डा. नीलकण्ठ तिवारी ने कहा कि स्व. पीएन सिंह यादव का सामाजिक न्याय सबके उत्थान के लिए रहा, सबको एक समान अवसर मिले यही असली सामाजिक न्याय है। व्यक्ति के विकास की अवधारणा से ही से परिवार का, समाज का और देश का विकास संभव हो सकता है।

      विशिष्ट वक्तव्य देते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने कहा कि स्व. बाबू जी की सामाजिक न्याय की लड़ाई तभी सफल मानी जायेगी जब जातिगत भावना से परे सबको एक साथ जोड़ कर रखा जाए। खासतौर से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की जरूरत है जिससे की हर वर्ग के निम्नतम स्तर के लोगों को भी अच्छी शिक्षा प्राप्त हो, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अध्यक्षता करते हुए कार्यवाहक प्राचार्य प्रो.मिश्रीलाल ने कहा कि कुछ लोग अपने लोक कल्याणकारी कार्यों के लिए सदा सदा के लिए अमर हो जाते है, स्व.पीएन सिंह यादव सबको साथ लेकर चलने वाले व्यक्तित्व के महापुरुष थे।



इससे पूर्व अतिथियों ने स्व. पीएन सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर संवेदना प्रकट की। पाणिनि कन्या की छात्राओं ने वेद पाठ किया। विषय स्थापना आइक्यूएसी की समन्वयक डॉ. पारुल जैन, संचालन डॉ. दीपक कुमार शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाचार्य प्रो. संगीता जैन ने दिया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष रतनलाल, पाणिनी कन्या महाविद्यालय की उपाचार्य डॉ. प्रीति विमर्शिनी, चीफ प्रॉक्टर डॉ. संजय कुमार सिंह, प्रो. ऋचारानी यादव, प्रो.प्रशांत कश्यप, प्रो. विजयनाथ दुबे, प्रो. मीनू लाकड़ा सहित समस्त विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक,कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं शामिल रहे।

डीएवी में हुआ मेधावियों का सम्मान

वाराणसी, के नरहरपुरा, औसानगंज स्थित डीएवी इण्टर कॉलेज में सोमवार को कॉलेज के पूर्व प्रबन्धक रहे सामाजिक न्याय के महान योद्धा स्व. पी.एन. सिंह यादव की 21 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ख्यात चिकित्सक डॉ. प्रदीप चौरसिया, प्रबन्धक अजीत कुमार सिंह यादव, कोषाध्यक्ष हरिबंश सिंह, पाणिनी कन्या महाविद्यालय की उपाचार्य डॉ. प्रीति विमर्शिनी, नित्यानन्द वेद महाविद्यालय के प्राचार्य रामानन्द तिवारी ने कॉलेज के एक दर्जन प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत किया। पुरस्कार स्वरूप उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र, पुस्तक एवं नकद पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप चौरसिया ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व को समझाया और कहा कि यदि किसी के अन्दर योग्यता है तो अभाव में भी वह निखर आयेगा। उन्होंने शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देने का सुझाव दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से नरेन्द्र कुमार सिंह, कार्यवाहक प्रधानाचार्य अरूण कुमार सहित समस्त अध्यापक, कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएॅ उपस्थित रहे। संचालन पंच बहादुर सिंह ने किया। 


UP K Varanasi Ki Sherawali Kothi में विराजमान होंगे मुम्बई के सुप्रसिद्ध लालबाग के राजा की प्रतिमूर्ति

लालबाग के राजा श्रीगणेश बुधवार से शेरावाली कोठी में देंगे दर्शन

Varanasi (dil India live). वाराणसी में बुधवार की सुबह श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति का 17 वां श्रीगणेश उत्सव समारोह, ठठेरी बाजार स्थित शेरावाली कोठी में शुरू होगा जो पांच दिनों तकचलेगा। श्रीगणेश उत्सव समारोह बुधवार से विभिन्न कार्यक्रम संग शुरू होकर रविवार को विसर्जन भव्य शोभायात्रा के साथ सम्पन्न होगा।

श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति का पांच दिवसीय श्रीगणेश उत्सव समारोह को विधिवत आयोजन सम्पन्न कराने के लिए कमेटी बनाई है। इसमें माणिक राव पाटिल (वरिष्ठ संरक्षक), संतोष पाटिल, सुहास पाटिल, ताना जी पाटिल, हणमंत राव मोरे, चन्द्रशेखर शिंदे (संरक्षक), आनन्द राव सूर्यवंशी (अध्यक्ष), अन्ना मोरे ( महामंत्री), हनुमान शिंदे (कोषाध्यक्ष), अजीत पाटिल, मूसा मूलानी (राजू), सोनू पाटिल, बजरंग शिन्दे, सुनील शिन्दे, रवि सेठ (उपाध्यक्ष), विनोद जाधव, शुभम् पाटिल, वसन्त तामखड़े, सुभाष जगताप (पिन्टू) शंकर भगत, संतोष शिंदे, किशोर पाटिल, अक्षय माली (मंत्री), प्रकाश मिसाल, संतोष प्रकाश पाटिल (सह कोषाध्यक्ष), अशोक शिंदे, चक्रवर्ती विजय नावड (कार्यक्रम संयोजक), डा कैलाश सिंह विकास को मीडिया प्रभारी बनाया गया है।

यह है पूरा कार्यक्रम 

 श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति का पांच दिवसीय श्रीगणेश उत्सव समारोह 27 अगस्त बुधवार को प्रातः 9 बजे लालबाग का राजा की प्रतिमूर्ति श्रीगणेश प्रतिमा स्थापना मराठा विधि से विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया जायेगा। सांयकाल छः बजे से जागरण होगा।

28 अगस्त 2025 को सांयकाल 5 बजे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, सांयकाल छः बजे से डांस प्रतियोगिता (15 वर्ष आयु)।

29 अगस्त 2025 को सांयकाल चित्रकला प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, पूजा पांड्या का गायन, कौन बनेगा करोड़पति।

30 अगस्त 2025 को सांयकाल छः बजे से हल्दी कुमकुम, विजय वाल्मीकी ग्रुप व्दारा झांकी, 7.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज सम्मान समारोह।

31 अगस्त 2025 सुबह महाआरती, दोपहर 12 बजे भव्य शोभायात्रा एवं विसर्जन 

महाआरती रोज सुबह 9 बजे, रात्रि 9 बजे श्रीगणेश जी की भव्य महाआरती होगा

शोभायात्रा में महाराष्ट्र के गजपति ढोल ताशा दल नासिक 80 सदस्यीय दल विभिन्न कलाओं संग प्रस्तुति देंगे।

Bihar ki Rajdhani Patna में हो रही मूसलधार बारिश

पूरे बिहार में बरसात और वज्रपात का एलर्ट जारी 


Patna (dil India live). राजधानी पटना में रुक-रुक हो रही तेज और मद्धम बारिश के क्रम के बाद सोमवार की सुबह-सुबह लगातार घंटों झमाझम बारिश हुई। इससे शहर के निचले इलाकों में भारी जलजमाव हो गया। पूरे बिहार में बारिश के साथ ही तेज हवा और वज्रपात की चेतावनी जारी हुई है। 

राजधानी पटना में कल शाम से ही लगातार जारी बारिश के क्रम में सोमवार की सुबह हुई मूसलधार बारिश से शहर एक बार फिर तैरने लगा है। जगह-जगह जल जमाव हो गया है। वर्षों बाद पटना में 12 घंटे के अंदर इतनी बारिश दर्ज की गयी है। 

राजधानी पटना के राजेंद्र पथ नंबर एक कांग्रेस पार्क-2 और पॉवर हाउस को जाने वाले मार्ग पर मूसलाधार बारिश के चलते भारी जलजमाव से लोगों को खासी परेशानी आई (इसकी तस्वीरें इस पोस्ट में संलग्न हैं)। मजबूरी में जलजमाव में ही गुजरते लोगों को सड़क में गड्ढे का अंदाजा न होने पर गिरते देखा गया। 

बिहार के जिलों में अलर्ट जारी

Additional Image 1

इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने बिहार के सभी 38 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पटना समेत सभी जिलों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। अगले दो-तीन दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। 

इसमें उत्तर बिहार के सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी-पश्चिमी चंपारण से लेकर दक्षिणी और मध्य बिहार के पटना, गया, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, भागलपुर, बांका आदि जिले शामिल हैं।


दक्षिण पश्चिम मानसून का असर

भारतीय मौसम विभाग के सोमवार के बुलेटिन में कहा गया कि बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून का प्रभाव बना हुआ है।  अरवल, भोजपुर, बक्सर, कैमूर और रोहतास जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज पूरे बिहार में बारिश की संभावना जताई है। राज्य के सभी 38 जिलों में बारिश के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा और वज्रपात की संभावना है। विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और मानसून की ट्रफ लाइन के सक्रिय रहने से राज्यभर में झमाझम बारिश होगी। मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार से मंगलवार सुबह तक पूरे बिहार के लिए भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।