गुरुवार, 31 अगस्त 2023

Happy raksha Bandhan बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है...

पुलवामा में शहीद विशाल पांडेय की बहन वैष्णवी ने बांधा अजय राय को राखी


Varanasi (dil India live). रक्षाबंधन के अवसर पर पुलवामा हमले में शहीद विशाल पांडेय की बहन वैष्णवी से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी घर पहुंच कर राखी बंधवाई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सेवा दल प्रमोद पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ दुर्गा प्रसाद, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे , जिला अध्यक्ष श्री राजेश्वर पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलीप चौबे समेत युवा कांग्रेस के सभी साथी मौजूद थे l




किन्नरों ने डीएम, पुलिस कमिश्नर को बांधीं राखी 

येरक्षाबंधन के अवसर पर सलमान किन्नर के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर वाराणसी जोन व जिला अधिकारी एस. राजलिंगम को  राखी बांधी। इस दौरान नगर आयुक्त, डीसीपी कैंट और अन्य पुलिस कर्मियों को भी किन्नरों ने राखी बांधते हुए सामाजिक एकता और सौहार्द की मिसाल पेश की। जिसमें सानिया किन्नर, कोमल किन्नर, पूजा किन्नर, निहारिका किन्नर, शिवानी किन्नर व रश्मी वाजपेई मौजूद थी।

 



एसएस पब्लिक स्कूल बाबतपुर

पुलिस हमारे समाज में एक बड़े भाई की तरह भूमिका निभाती है और अपराधियों से आमजन की सुरक्षा करती है। इसी संदेश को देने के लिए पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन कार्यालय में एसएस पब्लिक स्कूल बाबतपुर के छोटे-छोटे बच्चे अपने टीचर्स के साथ आये और उन्होंने पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन विक्रांत वीर व उपस्थित पुलिस कर्मियों को स्वहस्त निर्मित रक्षा सूत्र को बाधं कर मिठाई खिलाई तथा अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। इस दौरान उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा धन्यवाद अर्पित करते हुए उनकी रक्षा का आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

ख्याल शैली की बंदिशों में सौंदर्य आधार के मुख्य बिंदुओं पर कराया ध्यान आकर्षित

कंठ संस्कार एवं रियाज तकनीक कार्यशाला के दूसरे दिन छात्राओं में दिखा उत्साह  Varanasi (dil India live). बसंत कन्या महाविद्यालय के संगीत विभा...