रविवार, 27 अगस्त 2023

Kashi main kabir म्यूजियम बनाने का महंत ने रखा प्रस्ताव

केंद्रीय पर्यटन मंत्री से कबीर म्यूजियम पर हुई खुली चर्चा

पर्यटन मंत्री को अंगवस्त्रम पहना कर स्वागत करते महंत 

Varanasi (dil India live).26.08.2024 जी–20 में काशी आए केंद्रीय पर्यटन एवं कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से कबीर प्राकट्य स्थली के महंत गोविंद दास शास्त्री ने संत कबीर साहब के नाम से कबीर प्राकट्य स्थली लहरतारा वाराणसी में कबीर म्यूजियम स्थापित करने के विषय में चर्चा की। मंत्री ने कहा कि हम तो कबीर साहब की म्यूजियम स्थापित करने के लिए तैयार थे। परंतु जगह नहीं मिलने के कारण यह काम नहीं हो पाया। महंत ने कहा कि कबीर प्राकट्य स्थली में पर्याप्त मात्रा में जमीन है और यहां म्यूजियम स्थापित होगा तो बहुत ही अच्छा होगा। यदि कबीर प्राकट्य स्थली में म्यूजियम स्थापित होगा तो काशी आने वाले दर्शनाथियो को कबीर साहब के जीवन दर्शन को समझने में सरलता प्रदान होगी। साथ ही साथ कबीर लहरतारा ताल के विषय पर भी चर्चा हुई। यदि लहरतारा ताल को शुभव्यवस्थित कर दिया जाए तो यह जगह अत्यंत रमणीय स्थल हो जाएगा पहले भी केंद्र सरकार ने  कुछ कार्य कराया है यदि लहरतारा के जो बचे हुए ताल हैं उसको भी ठीक कर दिया जाए तो यह स्थल बनारस में एक अनोखा स्थल होगा

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...