Varanasi (dil India live). काशी डिस्ट्रिक्ट आर्म रैसलिंग एसोसिएशन द्वारा स्वर्गीय अशोक पटेल की स्मृति में आर्म रैसलिंग कंप्टीशन 3 सितंबर को प्रातः 8 बजे से चांदमारी रोड स्थित अमित प्लाई हाउस प्रांगण में किया जा रहा है। यह कंपटीशन जीरो से 55 किलो 55 से 60 किलो, 60 से 65 किलो, 70किलो, 75किलो, 80 किलो तथा 80 प्लस भार वर्ग में आयोजित किया जा रहा है। इस संदर्भ में काशी डिस्ट्रिक्ट आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अहमद फैजल महतो ने dil India live के साथ ख़ास बातचीत में कहा कि इस कंपटीशन में टोटल कैश मनी ग्यारह हजार रखा गया है तथा कंपटीशन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट मेडल और सर्टिफिकेट का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अगुवाई शरद वर्मा करेंगे। कार्यक्रम उत्तर प्रदेश आर्म रैसलिंग एसोसिएशन द्वारा बनाए गए नियम के तहत आयोजित किया जाएगा। कंप्टीशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। हमारे नियमों को फालो करने वाला कोई भी रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क कर सकता है।
मंगलवार, 15 अगस्त 2023
आर्म रैसलिंग में जुटेगी भीड़, कंपटीशन 3 सितंबर को
Varanasi (dil India live). काशी डिस्ट्रिक्ट आर्म रैसलिंग एसोसिएशन द्वारा स्वर्गीय अशोक पटेल की स्मृति में आर्म रैसलिंग कंप्टीशन 3 सितंबर को प्रातः 8 बजे से चांदमारी रोड स्थित अमित प्लाई हाउस प्रांगण में किया जा रहा है। यह कंपटीशन जीरो से 55 किलो 55 से 60 किलो, 60 से 65 किलो, 70किलो, 75किलो, 80 किलो तथा 80 प्लस भार वर्ग में आयोजित किया जा रहा है। इस संदर्भ में काशी डिस्ट्रिक्ट आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अहमद फैजल महतो ने dil India live के साथ ख़ास बातचीत में कहा कि इस कंपटीशन में टोटल कैश मनी ग्यारह हजार रखा गया है तथा कंपटीशन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट मेडल और सर्टिफिकेट का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अगुवाई शरद वर्मा करेंगे। कार्यक्रम उत्तर प्रदेश आर्म रैसलिंग एसोसिएशन द्वारा बनाए गए नियम के तहत आयोजित किया जाएगा। कंप्टीशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। हमारे नियमों को फालो करने वाला कोई भी रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क कर सकता है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश
सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan Varanasi (dil India live). पुलिस...

-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...
-
असामाजिक तत्वों से समाज का सभी वर्ग संयुक्त रुप से करे मुकाबला : हाफिज़ उबैदुल्लाह सांप्रदायिक तत्व देश के विकास में हैं बाधक, ऐसे तत्वों के...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें