पीएम के संसदीय कार्यालय में शिक्षक कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन
Varanasi (dil India live). अटेवा पेंशन बचाओ मंच द्वारा अटेवा/ एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आवाह्न पर जिले के शिक्षकों / कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिये वाराणसी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित मांग पत्र पीएम के संसदीय कार्यालय में मंगलवार को एसीएम अरविंद कुमार सिंह को दिया गया। मांग पत्र में प्रधानमंत्री से अनुरोध किया गया कि उत्तर प्रदेश सहित देश के लाखों शिक्षकों / कर्मचारियों / अधिकारीयों के बुढ़ापे का एक मात्र सहारा पुरानी पेंशन योजना अर्धसैनिक बलों सहित शिक्षक कर्मचारी अधिकारी की पूरे देश में पुरानी पेंशन पुनः बहाल किया जाय एवं सरकारी संस्थाओं के निजीकरण को बंद किया जाय। हम सभी को आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि आप हम शिक्षकों / कर्मचारियों के मांगपत्र पर अवश्य ध्यान देगें एवं आपीएस पुनः बहाल करेगें। आज के इस कार्यक्रम में अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र राय, प्रदेश अध्यक्ष रंजना सिंह, जिला संरक्षक रामचंद्र गुप्ता, प्रदेश आईटी सेल सह प्रभारी नीतीश प्रजापति, पूर्व जिला संयोजक विनोद यादव, जिला संयोजक चंद्रप्रकाश गुप्त, जिला महामंत्री बीएन यादव, जिला उपाध्यक्ष-डॉक्टर एहतेशामुल हक, प्रमोद कुमार पटेल, रामहरख चौधरी, मनबोध यादव, जिला कोषाध्यक्ष गुलाब चंद कुशवाहा, जिला मंत्री जफ़र अंसारी, शैलेश, सुरेंद्र प्रताप सिंह, राजेश प्रजापति, अंजनी सिंह, शकील अंसारी, सारिका दूबे, मनीषा प्रसाद, हामिदा बेगम, बेबी फातिमा, बीएन ठाकुर, अजय यादव, संदीप यादव, मुहम्मद सुहैल, राममूर्ति, पिंकी कुमारी, सुषमा, साधना सिंह, ममता विश्वकर्मा, मनीषा प्रसाद पाल, रुक्मिणी देवी, आनंद सिंह, राजेश सिंह, रवि कुमार पटेल, गिरीश कुमार यादव, विनोद कुमार शर्मा, राजकुमार गुप्ता, राजेश सिंह, शिवमनी, मिथिलेश कुमार, नरेंद प्रसाद, शेषनाथ पाल, राजन चक्रवर्ती, विनोद यादव, धर्मेंद्र कुमार, राजेन्द्र पाल, राकेश कुमार, संतोष सिंह, संजीत कुमार, दिलीप कुमार, कमलेश राम भारती, प्रवीण कुमार यादव, बुल्लू पाल, योगेन्द्र पाल सहित भारी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें