बुधवार, 16 अगस्त 2023

Varanasi (dil India live).
रेवड़ी तालाब में गरीब नवाज रिलीफ़ फाउंडेशन की ओर से जश्ने आजादी पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। डाक्टर साजिद ने बताया कि झंडारोहण के दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। आयोजन के दौरान देश भक्ति तराना पेश किया गया। ज़ुल्कारनैन अत्तारी, अफ़रोज़ अत्तारी, आरिफ शमीम, सऊद अत्तारी,  शाहिद अत्तारी, इरफ़ान अत्तारी, आरफीन अत्तारी व डा  साजिदआदि ने गीत पेश किया, सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा, हमारा...।

"मॉडर्न पब्लिक स्कूल

 बड़ी बाजार स्थित द मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। प्रातः  स्कूल के प्रिंसिपल अब्दुल वफा अंसारी ने झंडारोहण किया, तत्पश्चात संस्था के सभी बच्चो ने एक साथ राष्ट्रगान गाया,जिससे पूरा स्कूल गूंज उठा। उसके बाद बच्चों में आलोक, अतीफा, सफिया, जिकरा,रिजिमा, शमा,मिस्बाह,सनम,तबस्सुम,जैनब, तहरीम इत्यादि के द्वारा देश भक्ति गीत, और रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिससे आए हुए सभी मेहमान मंत्रमुग्ध हो गए। विशिष्ट अतिथि बायोनेक फार्मा के संचालक फैयाज अहमद खान ने अपने संबोधन में बच्चो को मार्ग दर्शन देते हुए कहा कि हमारा देश  एक ऐसा देश है जो सभी को अपनी प्रवृति के हिसाब से रहने की पूरी आजादी है, और इस देश में सभी तरह के और सभी धर्मो के लोग रहते है,और सभी धर्मो का पूरा सम्मान है,  हम सब इसी मिट्टी के सपूत हैं। इस देश के सभी नागरिकों को अपना जीवन यापन , तथा रहन सहन का अधिकार हमारा संविधान पूरी आजादी देता है। इतना प्यारा देश हम सबको ये हमारे वीर सपूतों के कुरबानी से मिला है,
  प्रिंसिपल श्री अब्दुल वफ़ा अंसारी ने मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा की हमारे देश की तरक्की में बच्चों का अहम रोल होता है, बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं। देश को बचाने  तथा उसको शिखर पर ले जाने का काम हम सबको मिल कर करना है। और साथ ही साथ इस देश में नफरत को छोड़ कर हमे प्यार और मुहब्बत वाला रास्ता चुनना होगा, जिससे हमारा भारत पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बना पाए। संचालन जफर अहमद और रोजीना ने किया। इनके अलावा पार्षद बेलाल अहमद, पार्षद रमजान अली, फैयाज अहमद खान, सोफिया, रोजीना, जुबैदा,जफर, अंकित, रहमतुल्लाह, तबस्सुम, ओसामा इत्यादि के अलावा भारी संख्या में अभिभावक गण भी मौजूद थे।

गौराकलां में जश्ने आजादी की धूम 

प्राथमिक विद्यालय गौराकलां, चिरईगांव में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर आजादी की 77 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी। इस दौरान बच्चों द्वारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा एवं  महापुरुषों, वीर शहीदों के अमर रहे नारे के साथ गांव में प्रभात फेरी निकाली गई। तत्पश्चात विद्यालय की प्रिंसिपल आरती देवी ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने अपनी अध्यापिकाओं के कुशल निर्देशन में रंगारंग कार्यक्रम और मनमोहक प्रस्तुतियों से लोगों को खूब आकर्षित किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देशभक्ति गीतों में बच्चों का उत्साह देखने लायक था। प्रिंसिपल आरती देवी ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हमारे सामाजिक उत्तरदायित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। अटेवा पेंशन बचाओ मंच वाराणसी के ज़िला उपाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं देश में तरक्की और खुशहाली लाने के लिए हमें सत्य और अहिंसा के रास्ते को अपनाना होगा।
कार्यक्रम में सिंगिल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने का आह्वान किया गया। 
इस अवसर पर सभी बच्चों को रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा पेंसिल, रबर कटर एवं लंच पैकेट वितरित किया गया।
         इस अवसर पर प्रिंसिपल आरती देवी, ग्राम प्रधान राजेश कुमार राजू, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष अनीता देवी, अटेवा के ज़िला उपाध्यक्ष डा. एहतेशामुल हक, वंदना पांडेय, सादिया तबस्सुम, अनीता सिंह, शशिकला, प्रमिला सिंह, शक्ति कुमारी, सोनी, रीना, आशा, रीता देवी, त्रिलोकी नाथ, रोटरी क्लब बनारस के सदस्य सहित काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...