Varanasi (dil India live). हरियाली तीज काशी में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सोलह शृंगार कर हरी साड़ी पहने महिलाओं ने शानदार कजरी गीत, पिया मेंहदी मंगा दे मोती झील से...गायी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में हरियाली तीज कजरी गीत के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि एडीसीपी ममता ईरानी व कुलपति प्रो..आनंद त्यागी थे। आयोजन में चीफ प्राक्टर अमृता सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। उधर झूले पर परिवार और सखियों संग पींगें डालीं। हरियाली तीज मनाने के लिए सुहागिन महिलाएं पहले से ही तैयारी कर रही थीं। एक दिन पहले ही घरों में पकवान बना लिए गए थे। कई घरों में मायके से तो कहीं ससुराल से सिंधारा (कपड़े, मिठाई और सुहाग का सामान) आया। वहीं कई घरों में सास ने तो किसी के पति ने घेवर, कपड़े और जेवर दिए। बहुत जगहों पर महिलाओं ने परिवार के साथ विधि विधान से पूजन अर्चन किया। अपार्टमेंट में रहने वाली महिलाओं ने सखियों के साथ पूजा-पाठ किया। हरियाली तीज में पूजा के समय महिलाएं माता पार्वती को जो सामान चढ़ाती हैं, वो अपने सास को देतीं हैं। पूजा के बाद महिलाओं ने सास को मिठाई, फल और शृंगार का सामान दिया और आशीर्वाद लिया। सुबह पूजा करने के बाद शाम को महिलाएं परिवार के साथ रात्रि भोजन करने का प्लान किया। हरियाली तीज पर कई संगठनों की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसमें महिलाओं ने मस्ती की।
शनिवार, 19 अगस्त 2023
Hariyali Teej में गायी गई कजरी
Varanasi (dil India live). हरियाली तीज काशी में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सोलह शृंगार कर हरी साड़ी पहने महिलाओं ने शानदार कजरी गीत, पिया मेंहदी मंगा दे मोती झील से...गायी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में हरियाली तीज कजरी गीत के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि एडीसीपी ममता ईरानी व कुलपति प्रो..आनंद त्यागी थे। आयोजन में चीफ प्राक्टर अमृता सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। उधर झूले पर परिवार और सखियों संग पींगें डालीं। हरियाली तीज मनाने के लिए सुहागिन महिलाएं पहले से ही तैयारी कर रही थीं। एक दिन पहले ही घरों में पकवान बना लिए गए थे। कई घरों में मायके से तो कहीं ससुराल से सिंधारा (कपड़े, मिठाई और सुहाग का सामान) आया। वहीं कई घरों में सास ने तो किसी के पति ने घेवर, कपड़े और जेवर दिए। बहुत जगहों पर महिलाओं ने परिवार के साथ विधि विधान से पूजन अर्चन किया। अपार्टमेंट में रहने वाली महिलाओं ने सखियों के साथ पूजा-पाठ किया। हरियाली तीज में पूजा के समय महिलाएं माता पार्वती को जो सामान चढ़ाती हैं, वो अपने सास को देतीं हैं। पूजा के बाद महिलाओं ने सास को मिठाई, फल और शृंगार का सामान दिया और आशीर्वाद लिया। सुबह पूजा करने के बाद शाम को महिलाएं परिवार के साथ रात्रि भोजन करने का प्लान किया। हरियाली तीज पर कई संगठनों की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसमें महिलाओं ने मस्ती की।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा
Mohd Rizwan Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें