बुधवार, 2 अगस्त 2023

Dekho barish ho rahi hai...

बरसात की फुहार से झूम उठा हर दिल, गर्मी से राहत 




Varanasi (dil India live)। काशी में बुधवार को बादलों ने रिमझिम फुआर आकाश से गिराकर चिपचिपी गर्मी से व्याकुल जनमानस को राहत पहुंचायी। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने मंगलवार को बादलों की गति व सूरज की तल्खी देखकर मौसम का पूर्वानुमान साझा किया था। उन्होंने कहा था कि कभी भी मौसम का मिजाज बदल सकता है तेज बारिश हो सकती है जिसे dilindia ने भी अपने पोर्टल पर स्थान दिया था। उनका पूर्वानुमान सच साबित हुआ। बुधवार कि भोर में पूर्वांचल के कई इलाकों में तेज बारिश से एक ओर जहां कई क्षेत्रों में जलजमाव हो गया तो वहीं दिन में आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी अच्छी वर्षा से किसानों के चेहरे खिल उठे। मौसम विज्ञानी आगे भी वर्षा का दौर जारी रहने का अनुमान लगा रहे हैं। बताते चले कि मानसून की द्रोणिका अब बनारस पर मेहरबान हुई। यही कारण कि ही कई दिनों से आसपास के इलाकों में रात में बारिश हो रही है मगर बनारस में बरसात न होने से लोग परेशान थे। अब बनारस और इससे सटे इलाकों में भी बूंदाबांदी से मौसम खुशगवार हो गया है।बारिश के कारण किसानों की आस फिर जग गयी है। धान की रोपाई व सब्जी की खेती भी तेज हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...