मंगलवार, 8 अगस्त 2023

Moharram 20: मजलिसो में गूंजे दर्द भरे नौहे, हुआ मातम

कर्बला के शहीदों के दसवें पर हुई फातेहा 


Varanasi (dil India live)। Qarbala के शहीदों का दसवां बीस मोहर्रम देश और दुनिया के साथ अपने बनारस में भी पूरे अक़ीदत के साथ मनायी गयी। दरगाहों, इमामबाड़ो के अलावा मस्जिदों और घरों में मजलिसों का आयोजन किया गया। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता सैयद फरमान हैदर ने बताया की तज़ियादारों ने इमाम चौक पर फातेहा कराकर जहां शिरनी तकसीम की, वहीँ शिया समुदाय ने फातमान, सदर इमामबाडा, रामनगर, शिवाला, बजरडीहा, चौक, दालमंडी, कालीमाहल, अर्दली बाजार, शिवपुर, बड़ी बाजार, कच्चीबाग़, राजापुरा आदि में नौहाख्वानी व मातम के साथ इमाम हुसैन समेत कर्बला के शहीदों व असीरों को खेराजे अक़ीदत पेश किया। ख्वातीन ने भी घरों मे मजलिस करके दर्द भरे नौहे पढ़े और शहीदों को याद किया। फरमान हैदर ने बताया की इमाम हुसैन की शहादत के बाद उनके घरवालों को कर्बला सें सीरिया (शाम) ले जाया गया जो २२०० किलो मीटर का सफर था। जहां १ साल तक इन्हे क़ैद रक्खा गया और इन पर ज़ुल्म ढाये गए। उनहोंने बताया कि १० अगस्त को अंजुमन हैदरी चौक के संयोजन में अलम का जुलूस उठाया जायेगा जो अपने क़दीमी रासतो से गुज़रता हुआ दरगाहए फातमान जाकर समाप्त होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...