पर्यावरण संरक्षण को करें पौधारोपण, वरना नतीजे होंगे भयावाह
-मौसम वैज्ञानिक ने किया दावा
Varanasi (dil India live). मौसम वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि पर्यावरण असंतुलन के कारण बनारस गर्म टापू बन चुका है। बारिश की संभावना निरन्तर बनी है कभी भी मूसलाधार बारिश हो सकती है या फिर गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। भीषण गर्मी कि मार झेल रहे पूर्वांचल के लोगों को मौसम वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी से उम्मीद की किरण जागी है अगर बरसात होती है खेती के लिए काफी बेहतर होगा वरना इसका असर खेती पर बहुत ही खराब पड़ सकता है। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय कहते हैं कि बारिश की संभावना निरन्तर बनी है। बनारस गर्म टापू बन चुका है अतः विलम्ब हो रहा है। यह सब पर्यावरण असंतुलन के कारण है। लोगों को चाहिए कि अपने मकानो, जमीनों, और मैदानों में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें ताकि पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को बल मिल सके वरना आने वाला समय और भी भयावाह हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें