बुधवार, 9 अगस्त 2023

यह देश अमर शहीदों के बलिदानों का फलसफा




Varanasi (dil India live). 09 अगस्त 1942 क्रांति के अवसर पर समाजवादी मोर्चा के तत्वाधान में लहुराबीर आजाद पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। आयोजन में नगर के प्रबुद्ध जन एवं समाजसेवियों ने मोमबत्ती प्रज्वलित कर 1942 के अमर शहीदों को नमन किया। सभी ने दो मिनट का मौन रहकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विजय कृष्ण ने कहा यह देश अमर शहीदों के बलिदानों का फलसफा है। 9 अगस्त की क्रांति उनकी शहादत का घोतक है। समाजवादी चिंतक विजय नारायण ने कहा 9 अगस्त क्रांति यानी 1942 की क्रांति जिसमें  वाराणसी का विशेष योगदान रहा और बड़े पैमाने पर यहां के लोगों ने आंदोलन के खड़ा किया था । बनारस हिंदू विश्व विद्यालय के छात्रों ने दो दिन बाद  वाराणसी के जिलाधीश कार्यालय पर चढ़कर राष्ट्रीय ध्वज को लहराया था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर जयशंकर जय, प्रहलाद तिवारी,  कुंवर सुरेश सिंह, पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह, प्रोफेसर विजय प्रताप, राकेश पाठक, एके लारी, प्रमोद कुमार सिंह, मनीष कुमार श्रीवास्तव, आनंद आदि लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का संयोजक संचालन डॉक्टर दुर्गा प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...