बुधवार, 16 अगस्त 2023

काशी प्रबुद्ध महिला मंच ने मनाया Hariyali Teej




Varanasi (dil India live). सावन मास की हरियाली तीज का पर्व काशी प्रबुद्ध महिला मंच की सदस्यायों ने भेलूपुर स्थित होटल में 'तीन तरंग' के अर्न्तर्गत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष अंजली अग्रवाल के कजरी गीत अब के सावन में पिया झुननी गववाय दे... से हो कर रेनू केला के हरियाली तीज पर सब सदस्यायों के स्वागत के तत्पश्चात, टिप टिप बरसा पानी... ममता व रीता भट्ट तिवारी ने इस पर नृत्य से सभा बांध दिया। कार्यक्रम को और मनोरंजक बनाते हुये प्रिया अग्रवाल की कजरी, पिया मेहंदी ले आये मोती झीत से... पर सभी सदस्यायों को झूमने पर मजबूर कर दिया। ममता जायस‌वाल ने तीज पर आधारित हाऊनी गेम खेलवाया व सभी- को उपधर दिया। सामुहिक नृत्य में चंद्रा शर्मा पाड़‌या, संगीता अग्रवाल, नीतू सिंह व कमलेश गुप्ता ने सब कार्यक्रम को और रोमांचक बना दिया। कार्यक्रम का संयोजन SIRT प्रिया अग्रवाल व ममता जायसवाल किया तो धन्यवाद रेनू कैला ने दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...