अब्दुर्रहमान और अरविंद का हिंदी संस्थान में सम्मान
Varanasi (dil India live). शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा हिन्दी विषय की कार्यशाला उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ में आयोजित हुई जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों से चनित शिक्षकों ने पी पी टी के माध्यम से स्वयं द्वारा किए जा रहे अपने श्रेष्ठ नवाचारों को प्रस्तुत किया। वाराणसी से सेवापुरी में प्राथमिक विद्यालय ठटरा प्रथम के सहायक अध्यापक अब्दुर्रहमान और अरविन्द कुमार सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय धवकलगंज ने भी अपनी श्रेष्ठ प्रस्तुतियां देकर सम्मानित होने का गौरव प्राप्त किया। कार्यक्रम में आए अतिथियों में पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ/सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ अजय सिंह ने शिक्षकों के प्रस्तुतीकरण, सहायक शिक्षण सामग्री की प्रशंसा की ।प्रधान सम्पादक डा अमिता दुबे, हिन्दी प्रवक्ता राज्य हिन्दी संस्थान प्रयागराज डा हरे राम पाण्डेय ने मुक्त कंठ से सभी के द्वारा प्रस्तुत नवाचारों की सराहना की। सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को प्रतीक चिह्न व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में कार्यशाला आयोजक प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मनोज कुमार सिंह ने सभी अतिथियों व नवाचारी शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन गरिमा यादव जनपद अमेठी ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें