मंगलवार, 29 अगस्त 2023

IP माल के बाहर चल रहा अवैध स्टैंड, महिलाएं उठा रहीं हैं दुश्वारियां

 


Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil india live)। सिगरा थाना क्षेत्र के आईपी मॉल के बाहर आए इन दिनों अवैध बाइक व आटो स्टैंड संचालित किया जा रहा है। स्टैंड के पास बाइक और ऑटो चालकों द्वारा अपना वाहन खड़ा करके न सिर्फ अड्डेबाजी की जाती है बल्कि आने जाने वाली महिलाओं, युवतियों से छेड़खानी भी आम बात हो गई है। मजे की बात तो यह है कि चंद कदम पर सिगरा थाना है, साजन चौराहे पर भी पुलिस रहती है इसके बावजूद भी इन वाहन चालकों व आटो रिक्शा वालों को कोई खौफ नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...