बुधवार, 5 जुलाई 2023

Bsp नेता शाहिद खां का बेटा सुपुर्द-ए-खाक

Varanasi (dil India live)। बहुजन समाज पार्टी शहर उत्तरी विधान सभा के सचिव शाहिद अली खां के बड़े बेटे दानिश खां को मंगलवार को जिन्नाती मस्जिद फातमान की आबाई कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता बदरुद्दीन अहमद, बसपा नेता एस. जावेद, मुन्ना, हाजी जलीस, पप्पू, नसीम, हाजी अब्दुल्ला, गुड्डू, शमीम अहमद अततारी आदि सैकड़ों लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था।

पता हो कि नदेसर आवास पर उनके बड़े बेटे का सोमवार कि रात हदय गति रुकने से इन्तेकाल हो गया था । मिट्टी मंगलवार ज़ोहर बाद जिन्नाती मस्जिद कि आबाई कब्रिस्तान, फातमान  पर पड़ी थी। आज बुधवार को मदरसातुननूर में मौलाना साकीबुल कादरी कि अगुवाई में फातेहा और कुरानख्वानी हुई।

कोई टिप्पणी नहीं: