शुक्रवार, 14 जुलाई 2023

SP minority के जिलाध्यक्ष डा. दिलशाद का स्वागत


Varanasi (dil India live)। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डा. दिलशाद अहमद का समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जनाब अतहर जमाल लारी ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अल्पसंख्यक सभा का उन्हें जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर मुबारकबाद देते हुए उम्मीद जाहिर की कि उनके नेतृत्व में समाजवादी पार्टी और अल्पसंख्यक सभा बहुत ही आगे बढ़ेगी। वर्ष २०२४ में होने वाला चुनाव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  बडा कमाल करेंगे। इस मौके पर शमीम अंसारी, रितेश केसरी आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...