गुरुवार, 13 जुलाई 2023

Mohd Hanif Bunkar sardar, Haji harun बने बड़ा इनारा के महतो




Varanasi (dil India live). सरैया स्थित हाजी हकीम साफा के बगीचा में मोहल्ला बड़ा इनारा (जलालीपुरा) के नए सरदार और महतो की दस्तारबंदी की रस्म अदा कि गयी। यह रस्म अदायिगी बुनकर बिरादराना तंजीम चौदाहो के सरदार हाजी मकबूल हसन ने अपने हाथो से नए सरदार के रूप में मोहम्मद हनीफ को और महतो के रूप में हाजी मो. हारून के सर पर पगड़ी बांध कर दरस्तारबंदी की रस्म अदायगी की । इस मौके पर चौदहो के सरदार हाजी मकबूल हसन ने कहा कि सरदार और महतो की आज जिम्मेदारी दोनो लोगो को दी गई है हम सब  इनको मुबारकबाद देते है। इन दोनो सरदार और महतो को जो यह पद दिया गया है यह पद बहुत ही जिम्मेदारी का है। जो सर पर पगड़ी बांधी गई है ये पगड़ी नहीं एक कांटो भरा ताज है। जिसे बहुत ही जिम्मेदारी और ईमानदारी से और बिना भेद भाव के  काम करना है ताकि किसी को भी किसी फैसले से तकलीफ न हो। जो भी मसाइल सरदार और महतो साहब के पास आए  सभी के साथ इंसाफ करना है। इसमें न तो कोई अपना होता है न कोई पराया होता है। सब एक समान है। समाज के जो भी लोग कोई भी मसले को ले कर सामने आए उस मसले के साथ बिना भेद भाव के इंसाफ करना ये सरदार और महतो की जिम्मेदारी होती है। और इस बात का ख्याल रखे की किसी के साथ ना इंसाफी न हो। इस दस्तारबंदी की सदारत मौलाना जहांगीर साहब ने की। इस मौके पर तकरीर मौलाना अमीर आजम साहब साहब ने किया। निजामत मौलाना जियाउल मुस्तफा ने किया। इस मौके पर नए सरदार मोहम्मद हनीफ ने और महतो हाजी हारून ने सभी को भरोसा दिलाया कि हम सब समाज की भलाई के लिए दिन रात काम करेंगे और आवाम के साथ खड़े रहेंगे। इस दस्तारबंदीय में आए हुए लोगो का स्वागत पार्षद पति हाजी ओकास अंसारी ने किया। 

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में दिलशाद अहमद डील्लू  शामिल हुए। दस्तारबंदी में प्रमुख रूप से मौजूद एकराम अंसारी, हाजी बहाउद्दीन, हाजी गुड्डू सरदार, हकीम महतो, पार्षद तुफैल अहमद, नुरुल हसन, बाऊ सरदार, इकबाल महतो, मतीन, अली हसन, जैनुल महतो, मुमताज महतो, खलील सरदार, अब्दुल रब, मो. फारूक, बिस्मिल्ला, सलाम, कलाम बाबा, अखलाक अहमद, गोरके हकीम, युनुस बाबा, अब्दुल जब्बार, अब्दुल मजीद, सेराजुद्दी, यासीन खान, अब्दुल खालिद, मुस्तफा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...