मंगलवार, 11 जुलाई 2023

विश्व प्रसिद्ध दुल्हा कासिम नाल कमेटी के सेक्रेटरी खालिद खां का इस्तीफा


Varanasi (dil India live). विश्व प्रसिद्ध दुल्हा कासिम नाल कमेटी के सेक्रेटरी खालिद खां ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा है कि मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि मेरा काल काल 2 साल पहले ही खत्म हो चुका था. मुझे और अध्यक्ष अनवर खान को जनता ने तीन तीन साल के लिए चुना था. पर पिछले साल प्रशासन ने मुझे बुलाकर पर्सनली मुझे जिम्मेदारी दी कि आप दुल्हा का जुलूस लेकर के चले, मैंने सबको लेकर के जुलूस निकाला. लिहाजा इस बार बकरीद के एक हफ्ता पहले ही मैंने लोगों से बता दिया था कि आप लोग नया चुनाव करा ले, मेरा कार्यकाल खत्म हो चुका है ,इसलिए मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है आगे मोहल्ले वाले जिसको भी चुनेंगे वही जुलूस लेकर निकालेगा.  

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...