रविवार, 9 जुलाई 2023

प्यासे को पानी पिलाना पुनीत कार्य

 



Varanasi (dil India live). जल ही जीवन है जल का संरक्षण और सही उपयोग करना हम सभी का कर्तव्य है. पानी को व्यर्थ ना बहाएं जल ही आमजन कि प्यास बुझाता है. इसी उद्देश्य से रविवार को सावन माह में चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी को देखते हुए बुलानाला स्थित टाउनहाल सब स्टेशन के पास सावन माह के प्रत्येक रविवार और सोमवार को अनवरत 48 घंटे तक नि:शुल्क शिव भक्तों व राहगीरों के लिए नि:शुल्क प्याऊ का शिविर स्व. गोपाल यादव के स्मृति में भाजपा के पूर्व मध्यमेश्वर मंडल उपाध्यक्ष राजन यादव के नेतृत्व में शुरू किया गया. इस शिविर का उद्घाटन नगर के महापौर अशोक तिवारी ने स्व. गोपाल यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस अवसर पर राजन यादव ने कहा कि इस उमस भरी गर्मी में शिव भक्तों व राहगीरों को पानी पिलाना पुनीत कार्य है और निस्वार्थ भाव से समाज सेवा के लिए तत्पर रहने कि  सभी को प्रेरणा भी देता है। इस अवसर पर चंदन मौर्य, प्रमोद यादव, विश्वनाथ यादव, मोनू समेत समाजसेवी व क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...