रविवार, 30 जुलाई 2023

घिर घिर आई बदरिया...

कैसे खेलन जैबू सावन में कजारिया... पर किया नृत्य


Varanasi (dil India live).स्माइल मुनिया एवं अखिल भारतीय वैश्य महिला समाज द्वारा घिर घिर आई बदरिया... कार्यक्रम गीत संगीत के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मजेदार गेम्स खेलें गये व बच्चों को कॉपी, पेन व अन्य स्टेशनरी का समान बांटा गया। 

संस्था की अध्यक्ष एवं संस्थापक अंजलि अग्रवाल ने तीज की बधाई देते मित्रता दिवस की फ्रेंडशिप बैंड बांध दोस्ती के रिश्ते को और प्रगाढ़ किया। संचालन निशा अग्रवाल ने किया तथा धन्यवाद सुशीला जयसवाल ने किया। डॉक्टर ममता तिवारी, ऊषा ने कैसे खेलन जैबू सावन मे कजारिया... पर नृत्य प्रस्तुत किया। सुषमा एवं सरोज राय ने रोचक गेम्स कराए। इरा, नीलू, चंद्रा, रेखा, प्रीती जयसवाल, विनीता इत्यादि ने कजरी, सावन गीत प्रस्तुत कर बारिश का एहसास कराया। रानी, मिथिलेश, सलोनी, रागिनी की उपस्तिथि ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...