गुरुवार, 6 जुलाई 2023

Kashi k vikas में सभी का सहयोग जरूरीःमहापौर

काशी के विकास पर महापौर अशोक तिवारी ने किया पत्रकारों से संवाद













Varanasi (dil India live)। महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि काशी के विकास में सभी का सहयोग जरूरी है। साथ ही सभी की जिम्मेदारी व जवाबदेही भी तय होनी चाहिए। मैं यहां का जनसेवक हूं और नगर में स्वच्छता, अतिक्रमण से मुक्ति और सुगम यातायात सुनिश्चित करना मेरा प्रयास है। नगर निगम को आत्मनिर्भर बनाना भी मेरी प्राथमिकता में शामिल है।

श्री तिवारी ने ये विचार गुरुवार को पराड़कर स्मृति भवन में काशी पत्रकार संघ की ओर से आयोजित ‘संवाद’ कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण और जाम इस नगर की बड़ी समस्या है। इससे निजात पाने के लिए पहले चरण में रथयात्रा-गोदौलिया- दशाश्वमेध मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। ऐसे ही अन्य क्षेत्रों के लिए भी नगर निगम, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम काम कर रही है। महापौर ने बताया कि नगर में विभिन्न स्थानों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर नियमित माल्यार्पण की व्यवस्था नगर निगम की ओर से शुरू की गई है। इसके लिए हर जोनल अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। सेनपुरा स्थित पशु चिकित्सालय परिसर को सोना-चांदी की मंडी के रूप में विकसित करने पर प्रस्ताव बनाया जा रहा है। महापौर ने बताया कि नगर में दस हजार पौधे रोपने की योजना है। इन पौधों को ट्रीगार्ड से सुरक्षित भी किया जाएगा। इसके लिए हर पार्षद से प्रस्ताव मांगा गया है। 

श्री तिवारी ने बताया कि नगर निगम की ओर से जल्द ही कजरी महोत्सव का आयोजन होगा। इसके लिए जनसहयोग भी लिया जाएगा ताकि जनता इसे अपना कार्यक्रम महसूस करे। श्री तिवारी ने कहा कि काशी को पालीथिन मुक्त शहर बनाने की दिशा में प्रभावी प्रयास शुरू किया गया है। काशी जिंदा शहर बना रहे, इसके लिए परस्पर संवाद जरूरी है। इस दौरान संघ के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह, हिमांशु उपाध्याय, आर संजय, एके लारी,  राजेश राय, शैलेश चौरसिया, डा. अजय कुष्ण चतुर्वेदी, रोहित चतुर्वेदी, राजेश यादव ने महापौर को नगर के विकास के संबंध में सुझाव दिए। संघ के अध्यक्ष डा. अत्रि भारद्वाज ने स्वागत, धन्यवाद ज्ञापन वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरूण मिश्र व संचालन संघ के महामंत्री अखिलेश मिश्र ने किया। कार्यक्रम में संघ के पूर्व अध्यक्ष सर्वश्री योगेश कुमार गुप्त व राजनाथ तिवारी, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, मंत्री अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, वाराणसी प्रेस क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह, संयुक्त मंत्री देव कुमार केशरी, कैलाश यादव, राकेश सिंह, डा. कवीन्द्र नारायण, विमलेश चतुर्वेदी, राममिलन लाल श्रीवास्तव, डा. नागेन्द्र पाठक, अजय राय, सुरेश गांधी, आदर्श शर्मा, जय प्रकाश श्रीवास्तव, अनिरूद्ध पाण्डेय, मुन्ना लाल साहनी, आशुतोष पाण्डेय, अमित शर्मा आदि उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...