आज निकलेगा नवाब की ड्योढ़ी से दुलदुल का जुलूस
Varanasi (dil India live)। मोहर्रम की दो तारीख को भी शिया अजाखानो में मजलिस और मातम का जहां दौर शुरू हुआ वहीं दूसरी ओर सुन्नी मसिजदों में जिक्रे शहीदाने कर्बला का आयोजन देर रात तक चलता रहा। पठानी टोला, कोयला बाजार, बडी बाजार, अर्दली बाजार, नई सडक, लल्लापुरा, शिवाला, गौरीगंज, बजरडीहा, नवाबगंज, रेवडीतालाब, मदनपुरा आदि इलाकों की मसिजदों में उलेमा ने कर्बला का जिक्र किया। उधर शिवपुर में अंजुमन पंजतनी के तत्वावधान में अलम व दुलदुल का जुलूस देर रात उठाया गया। जुलूस में अंजुमन पंजतन, अंजुमप इमामियां अर्दली बाजार समेत कई अंजुमनों ने शिरकत किया। जुलूस विभिन्न रास्तों से होकर वापस इमामबाडे पहुंच कर समाप्त हुआ। उधर भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के मकान पर कदीमी मजलिस का आयोजन किया गया। जिसमें अंजुमन हैदरी ने नौहाख्वानी व मातम का नजराना पेश किया। उधर हरदोई जिले में भी दुलदुल का कदीमी जुलूस निकाला गया। जुलूस कि जियारत के लिए मर्द व ख़्वातीन का हुजूम उमड़ा।
ऐतिहासिक अलम व दुलदुल का कदीमी जुलूस औसानगंज नवाब की ड्योढ़ी से आज सायं 5 बजे उठाया जायेगा। अंजुमन जव्वादिया जुलूस के साथ-साथ रहेगी। वहीं शिवाला स्थित आलीम हुसैन रिजवी के निवास से भी एक जुलूस उठाया जायेगा, जो हरिश्चन्द्र घाट के पास कुम्हार के इमामबाड़े पर समाप्त होगा। तीन मोहर्रम को ही रामनगर में बारीगढ़ी स्थित सगीर साहब के मकान से अलम का जुलूस उठाया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें