गुरुवार, 6 जुलाई 2023

कैमेलिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी खोलेगी ब्यूटी एकेडमी



Varanasi (dil India live)। नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था कैमेलिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी इन दिनों अपने विस्तार के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में सोसायटी ने ब्यूटी एकेडमी खोलने का खाका तैयार किया है। सोसायटी की हुई बैठक में अध्यक्ष गीता पांडेय, उपाध्यक्ष विनय कुमार और सचिव सैफुल्लाह ख़ान ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि चन्दौली जिले की प्रोजेक्ट मैनेजर नीलू अग्रहरि को बनाया गया है, जो सोसाइटी की तरफ से चन्दौली जिले में ब्यूटी एकेडमी और साथ में महिला और बच्चो के विकास के लिए काम करेगी। इस दौरान सचिव सैफुल्लाह खां ने कहा कि संस्था लगातार सामाजिक कार्य में आगे बढ रही है। इसके लिए मैं सदस्यों को मुबारकबाद दूंगा। ये सब उनकी ही मेहनत का फल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...