बुधवार, 12 जुलाई 2023

District Information Officer डा. सुरेंद्र नाथ पाल ने किया पदभार ग्रहण


Varanasi (dil India live). डा. सुरेंद्र नाथ पाल ने जिला सूचना अधिकारी, वाराणसी का पदभार ग्रहण किया, ये जनपद चंदौली से स्थानांतरित होकर आए है। नवागत जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि जनपद की मीडिया से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए सरकार की महत्त्वपूर्ण योजनाओं/ कार्यक्रमों, नीतियों, निर्णयों एवं उपलब्धियों आदि का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि आमजन को इनकी जानकारी हो और अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...