शुक्रवार, 28 जुलाई 2023

Sports college में Allahabad के अहमद हसन का चयन

बेटे कि उपलब्धि पर ख़ुश हैं पिता हसन व मां जेबा



Allahabad (dil India live). शहर के उभरते हुए हाकी खिलाड़ी अहमद हसन उस्मानी का चयन गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ में हुआ है। वह करेलाबाग लाल कालोनी के रहने वाले हैं। पिता हसन महमूद उस्मानी और मां जेबा उस्मानी ने बेटे की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए रब का शुक्रिया अदा किया है। कहां कि हसन मजीदिया इस्लामिया इंटर कालेज (एमआईसी) में फरदीन खान से हाकी का प्रशिक्षण ले रहे हैं। उनके चयन पर फरदीन खान ने इसे अहमद हसन कि मेहनत का नतीजा बताया। कहां कि अहमद हसन लगातार कड़ी मेहनत कर रहा था और उसी का नतीजा है कि उसका चयन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...