Varanasi (dil India live). नई सड़क के कारोबारियों ने आज महापौर से नगर निगम वाराणसी में अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए मुलाकात की। व्यापारियों ने उन्हें पत्रक देकर बताया कि क्षेत्र में तकरीबन 30 सालों से नाली नहीं बनाई गई, जिससे वहां बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। दोनों तरफ वार्ड नंबर 82 व वार्ड नंबर 86 कि सड़क किनारे के दर्जनों मकान में पानी घुस जा रहा है, जिससे दोनों तरफ के दर्जनों मकान जर्जर होते हुए जमीन मैं धंसने के कगार पर हैं, क्षेत्र के सभी मकान मालिक किसी बड़ी अनहोनी घटना होने से डरे हुए हैं। लिहाजा इस समस्या का निराकरण किया जाए ताकि सभी रातों को चैन से सो सके और दिन में अपना कारोबार कर सकें। इस दौरान नई सड़क के कारोबारियों से प्रार्थना पत्र लेकर महापौर ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा। उनके आश्वासन के बाद कारोबारियों का प्रतिनिधि मंडल मुत्मइन होकर लौटा।
इस मौके पर पहुंची जावेद अहमद, शमशेर अहमद, आफताब अहमद, अशोक, अनिल, सुनील चौरसिया, अशोक चौरसिया, सौरभ नगीना, संजय प्रजापति, मुस्तकीम, नौशाद अहमद, आजाद, नियाज अहमद, हाजी परवेज अहमद, अहमद हसन, बाबा, बाबू भाई, शेरू, सैयद एजाज हुसैन, रईस अहमद, सलीम अहमद, इकराम अहमद, मुस्ताक अहमद, आसियान वगैरह मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें