... ज़माना देख ले क्या क्या मेरे हुसैन से है
Varanasi (dil India live)। ज़माना देख ले क्या क्या मेरे हुसैन से है, ख़ुदा के नाम का चर्चा मेरे हुसैन से है...। जब यह नौहा पढ़ते हुए बेनिया स्थित बाकर हुसैन के इमामबाड़े से जंजीर और सिक्कड़ का मातम करते अंजुमन हैदरी का कदीमी जुलूस नई सड़क की ओर बढ़ा तो मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। अंजुमन में मौजूद लोग खुद को जंजीर और चाकू से जख्मी होकर दरगाहे फातमान पहुंचे। ऐसे ही शनिवार को शहर में कई जुलूस शहीदानें- कर्बला को खिराजे अकीदत पेश करने के लिए शिया वर्ग की ओर से निकाला गया। जंजीर कमा का करते हुए विभिन्न रास्तों से मातम देख खड़े हुए रोंगटे गौरीगंज स्थित काजिम रिजवी के अजाखाने से दुलदुल, ताबूत और ताजिये का क़दीमी जुलूस, दर्द भरे नौहों...तुम जहाँ भी हो, मुझे पास बुलालो बाबा, मुझको लिल्लाह इस आफत बचा लो बाबा...। जैसे सैयद नासिर हुसैन जैदी के नौहों को अजादार पढ़ते हुए चल रहे थे।
उधर शिवाला से मिर्जा दाउद बख्त के अजाखाने से अंजुमन निशाने अली ने नौहाख्वानी व मातम करते हुए जुलूस निकाला गया , जुलूस यहां से निकलकर शिवाला कि विभिन्न गलियों में होकर शिवाला घाट जाकर सम्पन्न हुआ। उधर वरुणापार का मशहूर ताबूत, दुलदुल और अलम का कदीमी जुलूस पूरी अकीदत के साथ अदली 'बाजार उल्फत कम्पाउंड से निकला जुलूस में शामिल लोग जंजीर और कमा का मातम करते हुए विभिन्न रास्तों से फातमान पहुंचे। जुलूस में अंजुमन इमामिया दर्द भरे नौहों पर मातम करते हुए चल रही थी। कुछ जुलूस सरैया और शिवाला घाट पहुंचा तो ज्यादातर दरगाहे फातमान पहुंच कर सम्पन्न हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें