शनिवार, 8 जुलाई 2023

Ex PM चंद्रशेखर की पुण्यतिथि पर नमन


Varanasi (dil India live). 8 जुलाई को पूर्व प्रधानमंत्री, गरीबों, दलितों, पिछड़ों, किसानों के मसीहा चंद्रशेखर जी की पुण्यतिथि है हम नमन करते हैं उनको खिराजे अकीदत पेश करते हैं। उन्होंने ही मुझे 1984 में वाराणसी का लोकसभा का चुनाव लड़ाया और खुद हमारे चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री भाई मोरारजी देसाई और उस वक्त कर्नाटका के मुख्यमंत्री राम कृष्ण हेगड़े ने भी चुनावी सभाओं को संबोधित किया था। हम चंद्रशेखर जी के बहुत ही आभारी हैं कि उन्होंने हमें पहला लोकसभा का चुनाव लड़ाने का काम किया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।धन्यवाद.         

 (अतहर जमाल लारी, वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी, के सोशल मीडिया नेटवर्क से)

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...