इसराइल फिलिस्तीन युद्ध रोकने, बच्चों को मदद की पीएम से की मांग
![]() |
सिगरा में उपवास करते सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता |
![]() |
सिगरा में उपवास करते सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता |
Lucknow (dil India live). मिशन फतह 2027 के लिए BSP Leader Aakash Aanand एक बार फिर पार्टी में सक्रिय भूमिका में न सिर्फ दिखाई दे रहे हैं बल्कि मुख्य कोऑर्डिनेटर बनने के बाद वो अब नए सिरे से संगठन खड़ा करने में जुट गए हैं। माना जा रहा है कि 2027 में यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव पर बसपा की नज़र है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को देखते हुए बसपा नयी टीम बना रही है। पहले फेस में काम ना करने वाले मंडल प्रभारियों को हटाया जाएगा और बसपा संगठन में नए लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी। आकाश आनंद विधानसभावार, बूथवार संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
मिशन फतह 2027 के लिए BSP Leader Aakash Aanand ने मंडल स्तर पर तीन से चार प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें घनश्याम चंद्र खरवार, शमसुद्दीन राइन, मौजी लाल गौतम को लखनऊ मंडल का प्रभार दिया गया है। ऐसे ही झांसी चित्रकूट में लालाराम अहिरवार को मंडल का प्रभारी बनाया गया। प्रयागराज में घनश्याम खरवार, राजू गौतम को प्रभार सौंपा गया है तो वाराणसी में दिनेश चंद्र, रामचंद्र गौतम व डॉ विनोद कुमार को प्रभार दिया गया है। ऐसे ही मिर्जापुर में अमरेंद्र बहादुर पासी, गुड्डू राम, विनोद बागड़ी को प्रभारी बनाया गया है। यह भी जो दिया गया है कि बसपा वोट बैंक अपना मजबूत करने के लिए 6 माह तक लगातार सदस्यता अभियान चलाएगी।
1. अस्पतालों की तैयारी सुनिश्चित की जाए–बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स अन्य दवाएं व वैक्सीन की उपलब्धता बनी रहे। वेंटिलेटर, Bi-Pap, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और PSA जैसी सभी मशीनें काम कर रही होनी चाहिए।
2. स्टाफ को दोबारा प्रशिक्षण दिया जाए–समर्पित कर्मचारियों के लिए रिफ्रेशर ट्रेनिंग कराई जा सकती है।3. ILI और SARI मामलों की रिपोर्टिंग अनिवार्य – सभी OPD/IPD मामलों की रिपोर्ट IHIP पोर्टल पर रोजाना दी जाए। कोविड-19 और इन्फ्लुएंजा मामलों की पुष्टि होने पर ‘L फॉर्म’ में रिपोर्ट भेजें।
5. कोविड टेस्टिंग में तेजी–ILI के 5% और SARI के 100% मामलों की कोविड टेस्टिंग की जाए। ICMR गाइडलाइन अनुसार परीक्षण करें।
6. WGS के लिए सैंपल भेजें – सभी पॉजिटिव केसों के सैंपल लोकनायक अस्पताल भेजें ताकि नए वेरिएंट्स का समय पर पता चल सके। राज्य निगरानी इकाई को भी रिपोर्ट दें।
7. सख्त मास्क नीति – सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में मास्क पहनने के नियम का पालन सुनिश्चित करें।
Mohd Rizwan
Buxar (dil India live). Bihar के बक्सर जिले में राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में शनिवार को पांच लोगों को गोलियों से भून डाला गया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए।
ये सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, सुबह लगभग पांच बजे नहर के पास विनोद सिंह, सुनील सिंह और वीरेंद्र सिंह टहल रहे थे तभी कार से कुछ अपराधी आए और गोलीबारी करने लगे। अपराधियों ने इन तीनों को लक्ष्य कर गोली चलाई दी। इन्हें बचाने आए दो अन्य सदस्यों को भी अपराधियों ने गोली मार दी। पुलिस के अनुसार इस घटना में विनोद और सुनील सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि वीरेंद्र सिंह ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बताया जा रहा है कि वाहन से अपराधी आए थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। इस मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया गया है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं। मामले की आगे की कार्रवाई की जा रही है। इधर, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोग अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे हैं। एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से परिवार में कोहराम मच गया। चीख पुकार और मातम के बीच शव का पंचनामा करके पुलिस ने लाश पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल पर भारी फोर्स मौजूद है।
Varanasi (dil India live)। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 के बैनर तले आज तीसरे दिन वाराणसी के भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारीयो ने विरोध सभा की। इस दौरान बिजलीकर्मियो में गजब का उत्साह भरा जिसमें केंद्रीय पदाधिकारियो ने ऊर्जा प्रबन्धन द्वारा बिजली के निजीकरण के दौरान जो तीन विकल्प दिए है उसके संदर्भ में जब बिजलीकर्मियो कि राय मांगी तो सभी बिजलीकर्मियो ने एक सूर में तीनो विकल्प को नाकार दिया।
सभा को सम्बोधित करते हुये अभियंता संघ के प्रदेश महासचिव ई0 जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम पर प्रबंधन की हठवादिता के चलते विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से अपील की है कि वे इस मामले में प्रभावी हस्तक्षेप कर निजीकरण की प्रक्रिया को निरस्त कराने की कृपा करें। जिला अधिकारियों द्वारा बिजली कर्मी नेताओं की बुलाई गई बैठकों में बिजली कर्मियों ने उन्हें दो टूक बता दिया है कि निजीकरण पर कोई भी बात करनी है तो संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारियों से की जाए। आज लगातार तीसरे दिन बिजली कर्मियों ने प्रदेश भर में तीन घंटे का विरोध प्रदर्शन जारी रखा।
राज्य विद्युत प्राविधिक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सी0बी0 उपाध्याय ने कहा कि बिजली कर्मचारियों का माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी पर पूरा विश्वास है। उनके नेतृत्व में बिजली कर्मचारियों ने 2017 में 41% ए टी एंड सी हानियों को घटाकर 2024 तक 16.5% कर दिया है। किंतु निजी घरानों से मिली भगत के चलते पावर कारपोरेशन का प्रबंधन उनके सामने झूठे मनगढ़ंत आंकड़े रखकर घाटे का हवाला देकर निजीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है और टकराव का वातावरण बना रहा है। संघर्ष समिति ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी हस्तक्षेप कर निजीकरण की प्रक्रिया निरस्त कराएं तो बिजली कर्मी और अधिक मनोयोग से सुधार की प्रक्रिया में जुट जाएंगे।
पावर कार्पोरेशन प्रबंधन द्वारा शांतिपूर्वक ध्यानाकर्षण आंदोलन को हड़ताल बताते हुए जिला अधिकारियों को भेजे गए पत्र के बाद जिला अधिकारियों ने विभिन्न जनपदों में बिजली कर्मचारियों के स्थानीय नेताओं को बुलाकर बात की। बिजली कर्मचारियों के स्थानीय नेताओं ने जिला अधिकारियों को स्पष्ट बता दिया है कि वे संघर्ष समिति के निर्णय का पालन करेंगे और निजीकरण के संबंध में यदि कोई भी बात की जानी है तो विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के केंद्रीय नेताओं से की जाए।
जूनियर इंजीनियर संगठन के केंद्रीय पदाधिकारी ई0 दीपक गुप्ता ने कहा कि संघर्ष समिति के आह्वान पर आज लगातार तीसरे दिन बिजली कर्मियों ने अपराह्न 02 बजे से शाम 05 बजे तक व्यापक विरोध प्रदर्शन किया। बिजली कर्मियों ने कहा कि वे शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री जी का ध्यानाकर्षण कर रहे हैं किन्तु प्रबंधन उत्पीड़न कर रहा है । इससे उत्पन्न होने वाले टकराव के परिणाम की सारी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी। संघर्ष समिति ने कहा कि पावर कारपोरेशन के चेयरमैन के इशारे पर हजारों बिजली कर्मचारियों को परामर्श के नाम पर धमकी भरे पत्र दिए जा रहे हैं। निजी घरानों की मदद करने हेतु बड़े पैमाने पर संविदा कर्मियों की छटनी की जा रही है। पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन रोज वीडियो कान्फ्रेसिंग कर दमन की भाषा बोल रहे हैं। इन सब बातों से कार्य का वातावरण बिगड़ रहा है।
सभा की अध्यक्षता संतोष वर्मा ने और संचालन अंकुर पाण्डेय ने किया। सभा को ई0 मायाशंकर तिवारी, ई0 जितेंद्र सिंह गुर्जर, महेंद्र राय, सी0बी0 उपाध्याय, ई0 जगदीश पटेल, रविन्द्र यादव, ई0 प्रीति यादव, मोनिका केशरी, नेहा कुमारी, अलका कुमारी, रमाशंकर पाल, ई0अविनास कुमार, ई0 हेमन्त सिंह, ई0नीरज बिंद, दीपक गुप्ता, ई0 प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, मदन श्रीवास्तव, अजित यादव, मनोज यादव आदि ने संबोधित किया।
New Delhi (dil India live). एक बार फिर से COVID Return होता दिखाई दे रहा है। कोरोना के मामले भारत सहित दुनिया के कई देशों में दर्ज हो रहे हैं। जिससे भारत स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोरोना के मरीज मिले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आज गुरुग्राम और फरीदाबाद में दो नए कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं गाजियाबाद में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक एनसीआर में नौ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। गाजियाबाद जिले में कोरोना के चार मरीज मिले हैं। इसमें से एक मरीज का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाकी तीन मरीजों का होम आइसोलेशन में ही इलाज किया जा रहा है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि कौशांबी निवासी एक दंपति हाल में बंगलुरू घूमने गया था। सर्दी-खांसी होने के बाद जांच कराने पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे ही साइबर सिटी गुरुग्राम में आज कोरोना के एक और नए मरीज की पुष्टि हो गई है। वो व्यक्ति वजीराबाद का रहने वाला है। उसकी आयु 45 वर्ष बताई जा रही है। पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है। अब शहर में कोरोना के तीन मरीज हो गए हैं। पहले दो लोगों में पुष्टि हुई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
करीब 28 माह बाद साइबर सिटी में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी। बीते तीन दिनों के भीतर दो नए संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एक महिला और एक बुजुर्ग व्यक्ति शामिल हैं। दोनों संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। विभाग दोनों मरीजों पर नजर रख रहा है।
एक बुजुर्ग की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। कोरोना की वापसी ने शहरवासियों की चिंता बढ़ा दी है। सीएमओ ने लोगों से एहतियात बरतने का आह्वान किया है। उधर दोनों में कोरोना का कौन सा वैरिएंट सक्रिय है, यह जांच रिपोर्ट आने के बाद मालूम पड़ेगा। जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सेक्टर-51 निवासी 31 वर्षीय महिला मुंबई घूमने गई थी, वहां से वापस लौटने पर बीमार हो गई। चिकित्सक के परामर्श पर जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि दूसरा संक्रमित सेक्टर-70 निवासी 62 वर्षीय एक बुजुर्ग है, जिनमें संक्रमण के लक्षण सामने आने के बाद परीक्षण किया गया था। कोई यात्रा विवरण नहीं पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में भेज दिया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अलका सिंह ने बताया कि दो मरीजों में कोविड-19 की पहचान की गई है। दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और संपर्कों की जांच की जा रही है। संपर्क में आए लोगों को ट्रैक करके एहतियातन स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी। अभी दोनों संक्रमित खतरे से बाहर हैं। स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सीय टीमें दोनों की निगरानी कर रही हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की आवश्यकता नहीं है। यदि किसी में बुखार, सर्दी, जुकाम व खांसी जैसे लक्षण दिखाई दें तो चिकित्सक से संपर्क करके जांच कराएं। भीड़भाड़ से बचें, हाथों की सफाई और जरूरत पड़ने पर मास्क पहनें, नाक, आंख और मुंह को बार-बार न छुएं, बुखार या कमजोरी महसूस हो रही है तो यात्रा न करें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो एशियाई देशों सहित भारत में भी कोरोना की वापसी हुई है। हालांकि भारत में स्थिति को नियंत्रण में बताया जा रहा है। संक्रमण की रफ्तार बहुत धीमी है जबकि थाईलैंड, सिंगापुर, हांगकांग व चीन में भी पिछले कुछ महीनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
उधर फरीदाबाद में आज एक और कोरोना से संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। इससे पहले बीते दिन गुरुवार को फरीदाबाद जिले में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया था। जबकि बीके अस्पताल में कोविड जांच की सुविधा ही फिलहाल उपलब्ध नहीं है। जबकि ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ये सुविधा उपलब्ध है। ईएसआईसी प्रबंधन का दावा है कि सरकार के आदेश आने पर तुरंत प्रभाव से वहां आइसोलेशन वार्ड भी शुरू कर दिया जाएगा। बीके अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने कोविड जांच के लिए जरूरी सामान उपलब्ध कराने के लिए आला अधिकारियों को पत्र लिख दिया है।
Mohd Rizwan
Varanasi (dil India live). वाराणसी में एक तेंदुएं के हमले में युवक के घायल होने से हड़कंप मच गया। इससे चौबेपुर थाना क्षेत्र के लोगों में तेंदुए का खौफ तारी हो गया। तेंदुए की चहलकदमी से हर कोई परेशान और अपने घरों में कैद होने को मजबूर है। पहले इसे लोग अफवाह मान रहे थे मगर जब एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ की चहलकदमी कैद हुई तो लोगों ने इसकी सत्यता का विश्वास किया, वहीं तेंदुए के हमले से एक शख्स के घायल होने की सूचना है। स्थानीय लोगों ने तेंदुए की दस्तक की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी तो सरकारी अमला भी सक्रिय हो गया। पुलिस ने सतकर्ता बरतने की लोगों से अपील की है, लेकिन तेंदुए का कोई पता नहीं लग रहा पाया की वो गया तो कहां गया।
डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने कहा कि सूचना मिली थी कि थाना चौबेपुर क्षेत्र के चिरईगांव बलुआ रोड के समीप तेंदुआ दिखाई दिया है। सूचना के बाद स्थानीय लोगों को विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। वन विभाग की टीम को भी इसकी सूचना दी गई थी। सारनाथ परिक्षेत्र के वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। तेंदुए को पकड़ने के लिए लगभग 200 मीटर के दायरे को खंगाला जा रहा है। साथ ही आसपास के क्षेत्र की निगरानी भी की जा रही है।
वन विभाग की टीम ने पिंजरे मंगवाए हैं, जो अलग-अलग जगहों पर लगाए जा रहे हैं। वन विभाग की टीम लाउडहेलर के माध्यम से लोगों को घरों में रहने के साथ सतर्कता बरतने की सलाह दे रही है। सूचना है कि अब तक तेंदुए के हमले से एक व्यक्ति जख्मी हुआ है। हालांकि इलाज के बाद उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। सरकारी महकमे तेंदुएं की तलाश में हैं साथ ही ग्रामीण भी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही तेंदुआ पकड़ा जाएगा।