शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

बैसाखी पर इस तरह किया गया सेवा कार्य


बैसाखी पर लगा नि:शुल्क मेडिकल कैंप 

वाराणसी, 14 अप्रैल (दिल इंडिया लाइव)। बैसाखी के पावन पर्व पर इंटरनेशनल एक स्टडी सर्किल एवं श्री गुरु नानक मिशन सेवा सोसायटी के संयुक्त रूप से अमृतसर तरनतारन नेशनल हाईवे पर स्थित सुल्तान वेट गांव में ऐतिहासिक गुरुद्वारा छ वी पता चाहिए श्री गुरु हरगोबिंद साहिब पर आज बैसाखी पर्व पर एक विशाल निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मेले में आई हुई हजारों की संख्या में साध संगत को उसकी आवश्यकतानुसार अनुभवी डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत आवश्यक दवाएं निशुल्क प्रदान की गयी। जिसको क्षेत्रीय जनता ने काफी सराहा।

 इस कैंप में विशेष रुप से डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. बलविंदर सिंह, स.  हरजिंदर सिंह राजपूत, स. बलविंदर सिंह, लुक्का, सरदार सतनाम सिंह  सुल्तान क्डिया, स. तारी सिंह, सरदार नवजीत सिंह, श्री विनोद त्रिपाठी, के साथ ही इंटरनेशनल सिक्स स्टडी सर्किल के चेयरमैन सरदार सतनाम सिंह धुन्ना का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संयोजक संयुक्त रूप से स. हरजिंदर सिंह राजपूत, एवं स. जसविंदर सिंह कर रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...