गुरुवार, 21 अप्रैल 2022

नामांकन मेले में किया जागरूक

सुंदरपुर में शिक्षकों ने लगाया नामांकन मेला 


वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। नगर क्षेत्र में सुंदरपूर के झमगड़वा बस्ती में आज वृहस्पतिवार को प्रातः 7 बजे से स्कूल चलो अभियान 2022 के अंतर्गत नामांकन मेला केंद्र का आयोजन किया गया,जिसमे ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों ने सरकारी स्कूल में नामांकन के लिए विशेष अभियान चलाकर घर घर संपर्क कर नामांकन के लिए जागरूकता के साथ नामांकन किया। परिषदीय स्कूलों में सरकार की ओर से निशुल्क शिक्षा के साथ पुस्तकें, ड्रेस स्वेटर, बैग, जूता मोज़ा इत्यादि निःशुल्क दिया जाता है,प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा नई नई तकनीकी से शिक्षा दी जाती है,जिसके कारण सरकारी स्कूल कांवेंट से बेहतर है।

      नामांकन जागरूकता अभियान और नामांकन मेले में सुंदरपुर झमगड़वा के ग्राम प्रधान, प्राथमिक कन्या विद्यालय सुंदरपुर की प्रिंसिपल गायत्री निगम, कम्पोजित विद्यालय की प्रिंसिपल सुमन पाण्डेय, सत्येंद्र सिंह यादव, एहतेशामुल हक, अरविंद कुमार यादव, शकील अहमद अंसारी, हुसैन अहमद आरवी, शशिकांत, महबूब आलम, हेमंत कुमार मौर्य, सदगुरु शरन चतुर्वेदी, कल्याण कृष्ण, अमोद श्रीवास्तव,कमरुद्दीन, मो इकबाल, सतीश कुमार आदि ने योगदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...