शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022

जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने वाराणसी में जेसीआई के कार्य को सराहा

जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पहुंचे काशी


Varanasi (dil India live ) । जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेसी दीदारजीत सिंह लोटे का वाराणसी में जेसीआई काशी शिवा एवं जेसीआई काशी शिव गंगा ने भव्य स्वागत किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने वाराणसी में हो रहे जेसीआई इंडिया के अनुसार कार्य कर रहे जेसीआई काशी शिवा द्वारा कराये गए कायो को खूब सराहा । उन्होंने कहा कि शिवा द्वारा चलाये जा रहे परमानेंट प्रोजेक्ट 'मुस्कान' जहां निःशुल्क कंप्यूटर प्रैक्टिकल प्रोग्राम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे प्रशिक्षण के पश्चात् रोजगार भी मिलेगा साथ ही साथ सिलाई , कटिंग के साथ प्रैक्टिकल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहां का निरीक्षण किया और वो अत्यंत प्रसन्न एवं संतुष्ट् हुये। उन्होंन जेसीआई काशी शिवा के अध्यक्ष जेसी

गौरव मेहरोत्रा को साधुवाद दिया। इसके पूर्व उन्होंने काशी धाम में बाबा विश्वनाथ जी का दर्शन पूजन किया और विश्वनाथ कॉरिडोर सेअत्यंत प्रभावित दिखे । तत्पश्चात रथयात्रा क्टथथत होटल डपंि

बलूची मेंकाययक्रम का उद् घाटन दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ जहां जेसीआई काशी डशवा व्काशी

डशव गंगा के अध्यक्षोंनेअपनेद्वारा डकयेजा रहेव्यक्टितव डवकास प्रडशक्षण एवं सामाडजक कायो

का एक ररपोटयप्रस्तुत डकया डजसेराष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेइसकी भूरी भूरी प्रसंशा की और ऐसेही कायय

करतेरहनेके डलए बल डदया तथा अपनेद्वारा हर तरह का सहयोग देनेका आश्वासन डदया ।

इस अवसर पर जेसीआई इंडिया के पूवयराष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी संजय कपूर, पूवयराष्ट्रीय

उपाध्यक्ष जेसी रडव प्रकाश गुप्ता, मंिल ३ के मंिलाध्यक्ष जेसी डहमांशुअग्रवाल, मंिल ३ की

उपाध्यक्ष जेसी वसुंधरा जी , जेसीआई काशी डशवा के पूवयअध्यक्षोंके अडतररि जेसी काशी डशव

गंगा की अध्यक्ष जेसी नीतूडसंह, जेसी साररका , जेसी डसद्धाथयगुप्ता,जेसी पंकज नागवंशी, जेसी

राहुल चौरडसया , जेसी नरेश चौरडसया,जेसी डसद्धाथयकपूर, जेसी ज्योडत भरद्वाज,जेसी धीरज

प्रजापडत, जेसी डवकास मेहरा, जेसी सपशयमेहरोत्रा, जेसी यश चौधरी आडद लोग उपक्टथथत रहें

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...