रविवार, 24 अप्रैल 2022

सुभासपा संगठन को करेगा और मजबूत

नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का हुआ स्वागत समारोह 



वाराणसी 24 अप्रैल (दिल इंडिया लाइव)। सारनाथ के लोहिया नगर वाराणसी कार्यालय पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के द्वारा नव निर्वाचित बनारस जिले के प्रदेश स्तरीय नेताओं का स्वागत व अभिनंदन महानगर वाराणसी द्वार किया गया। नेतृत्व महानगर प्रभारी जागेश्वर राजभर ने किया। 

नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता शाशि प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मंच वंदना सिंह, प्रदेश महासचिव विनोद सिंह टीटी, छोटेलाल वाराणसी, राकेश गोंद आदि लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय समाज पार्टी संगठन को जड़ से मजबूत करने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए संगठन को करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। शशिप्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में हिंदू मुसलमान की सौहार्द बिगड़ने की कहानी शुरू हो गई है। एक तरफ अजान को लेकर एक तरफ भगवान के मंदिर में हनुमान चालीसा को लेकर तू तू मैं मैं का खेल चल रहा है। यह अशोभनीय है, सबका धर्म है सब का विचार है सब का अपना सिद्धांत है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जागेश्वर राजभर प्रभारी महानगर, दशरथ राजभर, छपन्न राजभर, दिनेश देव राजभर, रानी तिवारी, सोना राजभर, संतोष प्रजापति, बिनोद प्रजापति, सुनील पटेल, अरविंद सिंह आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...