सोमवार, 4 अप्रैल 2022

प्रवेश मे लाटरी प्रक्रिया समाप्त करने की मांग

वाराणसी ०४ अप्रैल (दिल इंडिया लाइव)। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से सभी संबद्ध विद्यालय सेंट्रल हिंदू स्कूल ( सी एच एस ) में  लाटरी प्रक्रिया से प्रवेश रोकने की कांग्रेस ने मांग की है। महानगर कांग्रेस के उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन ने संयुक्त रुप से लॉटरी प्रक्रिया का विरोध करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को लॉटरी प्रक्रिया को तत्काल रद्द कर प्रवेश परीक्षा करा कर छात्रों का प्रवेश  चाहिए। लॉटरी प्रक्रिया से विद्यालय प्रशासन की नियत में खोट नज़र आ रही है।

उक्त नेताओं ने विश्वविद्यालय के वी सी, परीक्षा नियंत्रक रजिस्ट्रार से अभिलंब प्रवेश मे लाटरी प्रक्रिया समाप्त कर पूर्व के भाती प्रवेश परीक्षा करा कर छात्रों का प्रवेश लें। लॉटरी प्रक्रिया से छात्रों का भविष्य चौपट हो सकता है साथ ही लॉटरी प्रक्रिया में होनहार छात्र का नुकसान होगा।

अब तो कोरोना जैसी महमारी भी नहीं है स्थिति सामान्य है तो विश्वविद्यालय प्रशासन को प्रवेश परीक्षा कराने में क्या दिक्कत है आ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...