रविवार, 3 अप्रैल 2022

गुरुद्वारा गुरुबाग में जुटी संगत

जसबीर सब्बरवाल की याद में गूंजा शबद कीर्तन


वाराणसी ०३ मार्च (दिल इंडिया लाइव)। गुरुनानक इंग्लिश स्कूल और गुरुनानक खालसा बालिका इंटर कॉलेज के भूतपूर्व चेयरमैन और जिले के गुरुद्वारों के पूर्व प्रधान स्व. सरदार जसबीर सिंह सब्बरवाल को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से याद किया। उनकी पहली बरसी पर गुरुद्वारा गुरुबाग में अंखड पाठ व विशेष कीर्तन का आयोजन किया गया। वहीं दोपहर में लोगों ने लंगर चखा।

गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी भाई रंजीत सिंह ने कहा कि स्व. सरदार जसबीर सिंह सब्बरवाल हर संप्रदाय में लोकप्रिय रहे। कार्यक्रम में स्व. सरदार जसबीर सिंह सब्बरवाल की धर्मपत्नी मीता सब्बरवाल, बड़े बेटे सरदार करन सिंह सब्बरवाल एवं उनकी धर्मपत्नी लीना सब्बरवाल, छोटे बेटे सरदार प्रबजोत सिंह सब्बरवाल, पुत्री साहिबा सेठी, छोटे भाई सरदार हरप्रीत सिंह सब्बरवाल एवं उनकी धर्मपत्नी सिमरन सब्बरवाल मौजूद रहीं। लोगों का स्वागत सरदार परमजीत सिंह अहलूवालिया ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...