मगफिरत का दूसरा आशरा शुरू
वाराणसी १३ अप्रैल (दिल इंडिया लाइव)। रमजान का दूसरा अशरा आज शुरू हो गया। इस दौरान तमाम रोजेदारों ने अज़ान की सदाओं पर ११ वा रोज़ा खोला। इस दौरान मुल्क में अमन और मिल्लत की दुआंए मांगी।
उधर वक़्फ़ मस्जिद व क़ब्रिस्तान ख़ास मौलाना मीर इमाम अली, पितरकुंडा में रोज़ा आफ़तार व मजलिसे ईसाले सवाब का आयोजन किया गया। यह आयोजन बनारस के पहले मुबल्लिग़, फ़िरक़ा ए जाफ़री के मोतब्बहिर, बनारस के पहले इमामे जुमा, ईमानिया अरबी कालेज के पहले प्रिंसिपल मौलाना सैयद इमदाद अली की याद में किया जाता हैं। इस दौरान जैसे ही आज़ान कि सदाएं बुलंद हुई तमाम लोगों ने नमाज अदा की। इसके बाद लज़ीज़ इफ्तार का लुत्फ उठाया। आयोजन में तमाम शख्सीयत शामिल हुई। अंत में शुक्रिया मुनाज़िर हुसैन मंजू ने कहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें