शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022

मशहूर शायर कारी शाहबुद्दीन के वालिद का इंतेकाल

कल जुमे बाद होंगे सुपुर्दे ख़ाक

वाराणसी ३१ मार्च (दिल इंडिया लाइव)। मशहूर शायर हाफ़िज़ कारी शाहबुद्दीन के वालिद (पिता) अमीर बेग का आज इंतेकाल हो गया है। वो अपनी जिंदगी के १०० वर्ष मुकम्मल कर चुके थे। कल जुमे की नमाज के बाद सोनभद्र के घोरावल सिथत आबाई कब्रिस्तान में सुपुर्दे ख़ाक किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...