बुधवार, 6 अप्रैल 2022

तरावीह में गूंजती रही कुरान की आयतें

तरावीह करायी मुकम्मल तो हुआ हाफ़िज़ साहब का खैरमक़दम



वाराणसी ०६ अप्रैल (दिल इंडिया लाइव)। लाठ सरैया और मखदूम शाह बाबा मस्जिद में तीन दिन की तरावीह की नमाज बीती रात मुकम्मल हुई। इस दौरान सैकड़ों लोगो ने तराबी की नमाज अदा किया।  इन दोनों मस्जिद में तरावीह की नमाज बुनकर बिरादराना तंजीम चौदहों के सरदार हाजी मकबूल हसन की अगुवाई में होती है। इस मौके पर सरदार मकबूल हसन ने बताया कि इन दोनों मस्जिद में वर्षो से ही तीन दिन की तरावीह की नमाज अदा की जाती है रमजान का चांद दिखने के बाद ही तरावीह की नमाज सभी मस्जिदों में शुरु हो जाती है। इसी तरह इन दोनों मस्जिद में भी तरावीह होती है। जिसमें सैकड़ो लोग शामिल होते हैं जो शांति पूर्वक नमाज अदा करते है। लाट सरैया में तरावीह की नमाज हाफिज मोहम्मद जुबैर ने अदा करायी और मखदूम शाह बाबा मस्जिद पर तरावीह की नमाज हाफिज नसीम अहमद ने पढ़ायी। तरावीह की नमाज खत्म होने के बाद सभी नमाजियों ने दोनों हफिजो को गले मिल कर माला पहना कर मुबारकबाद दिया। इस मौके पर तराबी की नमाज में मौजूद मौलाना इकबाल सिराजी, पार्षद हाजी ओकास अंसारी, पार्षद तुफैल अंसारी, पूर्व पार्षद कल्लू, मतीन अंसारी, बाबू अंसारी, अब्दुल रब, यासीन अंसारी,  इम्तियाज अंसारी, सरदार गुलाम नबी, जुनैद, मुस्ताक,  फारुख,  बिस्मिल्ला अंसारी सहित चौदहों काबीना के सभी सदस्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...