शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

प्राथमिक विद्यालय बनपुरवां में लगा नवीन नामांकन मेला

स्कूल चलो अभियान एवं रिपोर्ट वितरण 



वाराणसी १५ अप्रैल (दिल इंडिया लाइव)। प्राथमिक विद्यालय बनपुरवा विकास क्षेत्र- काशी विद्यापीठ में नामांकन मेला, स्कूल चलो अभियान और कक्षा एक के छात्रों का रिपोर्ट कार्ड वितरण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में अधिकतम अंक अर्जित करने वाले सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। आर्यन पटेल ने 300 में 283 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान,शुभम राय ने 270 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान वहीं परिधि यादव ने 267 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षाध्यापिका छवि अग्रवाल की इस सराहनीय पहल द्वारा अभिभावक अपने बच्चों की प्रगति देखकर प्रसन्न हुए तथा विद्यालय का हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया तथा विद्यालयी व्यवस्था पर संतोष एवं भरोसा जताया। विद्यालय प्रांगण में इस कार्यक्रम के आयोजन से समुदाय में विद्यालय के प्रति सकारात्मक सन्देश का प्रसार हुआ एवं नामांकन में सराहनीय वृद्धि हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...