वाराणसी ०९ अप्रैल (दिल इंडिया लाइव) । प्रभु ईसा मसीह के दुःख भोग सप्ताह की शुरुआत सोमवार ११ अप्रैल से हो जाएगा। १० अप्रैल को खजूर रविवार मसीही मनायेंगे। खजूर रविवार के साथ ही इसाई धर्मावलंबियों का यह पर्व गुड फ्राइडे व ईस्टर तक मसीही घरों व गिरजाघरों में हर दिन लगातार मनाया जाएगा।
सेंट मेरीज महागिरजा, लाल गिरजा, चर्च आफ बनारस, राम कटोरा चर्च, ईसीआई चर्च, सेंट पाल चर्च, सेंट थॉमस चर्च व तेलियाबाग समेत बनारस और आसपास के तमाम गिरजाघरों में खजूर की डालियों संग कल जुलूस निकाला जाएगा। मसीही विश्वासी खजूर की डालियां लेकर चर्च जायेंगे और धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होंगें। संडे को जहां जुलूस निकाला जाएगा वहीं सोमवार से दुःख भोग सप्ताह की शुरुआत होगी। कोविड काल के बाद पहली बार यह पर्व जोश और उत्साह से मनाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें