गुरुवार, 21 अप्रैल 2022

गुरु तेग बहादुर साहिब का मना प्रकाश पर्व


वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। हिन्द की चादर कहे जाने वाले सिखों के नवे पातशाह गुरु तेग बहादुर साहिब का 401 प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। गुरु तेग बहादुर साहिब के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा बड़ी संगत नीचीबाग में शबद-कीर्तन व अरदास हुआ। यहां मंगलवार को रखे गये श्री अखण्ड पाठ साहिब जी की समाप्ति आज गुरुवार को हुयी। इस दौरान प्रात: नितनेम पाठ, आसा दी वार का कीर्तन उपरान्त 8:30 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब जी की समाप्ति हुयी तथा सवेरे 8:45 बजे से 10:00 बजे तक कीर्तन दीवान सजा जिसमें गुरुद्वारा नीचीबाग के हजूरी रागी भाई रकम सिंह अमृतवाणी शब्द कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। दीवान समाप्ति अरदास प्रसाद वितरण उपरान्त गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। गुरुद्वारे के मुख्य ग्रन्थी भाई जगतार सिंह ने गुरुद्वारे में आये सभी श्रद्धालुओं / संगत का शुक्रिया अदा किया एवं अरदास किया कि देश से करोना महामारी जल्द से जल्द ठीक हो। देश में खुशहाली हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...