मंगलवार, 19 अप्रैल 2022

अग्रवाल समाज का चुनाव सम्पन्न

श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति पद पर संतोष  कुमार अग्रवाल विजयी

अनिल जैन 792 मतों से हारे 


वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। श्री काशी अग्रवाल समाज के सत्र 2022-25 का चुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में मंगलवार को सुबह 9 बजे हुई।सोमवार को शाम को शुरू हुई मतगणना मंगलवार की सुबह 7 बजे तक चली।चुनाव अधिकारी संजय अग्रवाल के आधिकारिक सूचना के अनुसार समाज के सभापति पद पर पीली पर्ची के संतोष कुमार अग्रवाल को कुल 2392 मत मिले। उन्होंने सफ़ेद पर्ची के प्रत्याशी एवं अग्रसेन पीजी कॉलेज के पूर्व प्रबंधक रहें अनिल कुमार जैन को 792 मतों से हराकर विजय हासिल की। अनिल जैन को कुल 1590 मत ही मिले।

उपसभापति पद पर सफ़ेद पर्ची से अरुण कुमार अग्रवाल(रुद्रा) 2205 मत, अशोक कुमार अग्रवाल नाटी ईमली 1872 मत, बल्लभ दास अग्रवाल चम्पालाल 1887 मत, रिषभ चंद्र जैन 1902 मत पाकर विजयी घोषित हुए वहीं पीली पर्ची से नीरज अग्रवाल आरके मार्बल 2148 मत पाकर उपसभापति निर्वाचित घोषित किये गए।

प्रधानमंत्री पद पर सफ़ेद पर्ची के संतोष अग्रवाल कर्णघण्टा 2007 मत पाकर अपने निकटतम प्रत्याशी पीली पर्ची के डॉ राजेश कुमार अग्रवाल (1809 मत ) को 198 मतों से हराकर जीत हासिल की।

मंत्री समाज के पद पर पीली पर्ची के राकेश जैन 1635 मत पाकर विजयी रहें। अर्थ मंत्री के पद पर पीली पर्ची के गौरव अग्रवाल सीए 2176 मत पाकर अपने निकटतम प्रत्याशी सफ़ेद पर्ची के संतोष अग्रवाल आढ़त वाले (1602 मत) को 574 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की। सहायक अर्थमंत्री के पद पर पीली पर्ची से नारायण अग्रवाल सीए (2099 मत ) नें विजय हासिल की।

श्री अग्रसेन कन्या डिग्री कॉलेज के प्रबंधक पद पर कॉलेज के इतिहास में पहली बार पीली पर्ची से महिला प्रत्याशी डॉ मधु अग्रवाल (1979 मत) सफ़ेद पर्ची के दीपक अग्रवाल लायंस (1867 मत) को कांटे की टक्कर में 112 मतों से हराकर प्रबंधक के लिए निर्वाचित हुई। वहीं सहायक प्रबंधक के पद पर पीली पर्ची से डॉ रूबी शाह ने सफ़ेद पर्ची के हरीश कुमार अग्रवाल को 250 मतों से हराकर जीत हासिल किया। केसरिया पर्ची से गौरव अग्रवाल एडवोकेट को मात्र 277 मत ही मिल सका।।

श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज के प्रबंधक पद पर सफ़ेद पर्ची से डॉ रीतू गर्ग (1923 मत)  लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुई। उन्होंने अमोद कुमार अग्रवाल (1841 मत) को मात्र 82 मतों के मामूली अंतर से हरा कर जीत हासिल की।

सहायक प्रबंधक के पद पर योगेश कुमार अग्रवाल पासा वाले 1672 मत पाकर विजय हासिल की। श्री अग्रसेन महाजनी (इंटर) महाविद्यालय के प्रबंधक पद पर  सफ़ेद पर्ची के पंकज अग्रवाल एलआईसी (2105 मत) एवं सहायक प्रबंधक पद पर दिनेश कुमार अग्रवाल डोरीवाले (1912 मत) पाकर विजयी हुए। मंत्री समाज सेवा के पद पर सफ़ेद पर्ची के गिरधर दास अग्रवाल चम्पालाल ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की। धर्मशाला मंत्री के पद पर पीली पर्ची से बृजकमल दास अग्रवाल निर्वाचित घोषित हुए तो वहीं भंडार मंत्री के पद पर राजकिशोर चंद्र अग्रवाल विजयी रहें। वहीं कार्यकारिणी के 33 पदों पर भी दोनों पर्ची के दावेदार अपने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हराकर जीत हासिल की।

श्री काशी अग्रवाल समाज के पूर्व सभापति अशोक जी अग्रवाल सर्राफ ने नवनिर्वाचित सभापति को बधाई दी और आगे मिलकर समाज के विकास में योगदान देने का वचन दिया। उन्होंने शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल सहायक निर्वाचन अधिकारी अवधेश अग्रवाल सहित सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

नव निर्वाचित सभापति संतोष कुमार अग्रवाल ने अग्रवाल समाज के सभी पीली सफ़ेद पदाधिकारियों से मिलकर  संस्थाओं के विकास के साथ सभी कार्यों का डिजिटल करने एवं रोजगार परक कोर्स को लाने के लिए कार्य करने में योगदान देने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...