शनिवार, 30 अप्रैल 2022

आज है शनि अमावस्या

संकल्प संस्था ने किया खिचड़ी का वितरण



वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। आज शनि अमावस्या है। इस अवसर पर सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा शनिवार 30 अप्रैल  को प्रातः कन्हैयालाल गुलालचंद सर्राफ़ चौक में श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी वितरण किया गया। जहां श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में खिचड़ी का पारण किया। इस मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने बताया कि शनिवार को पड़ने वाली अमवस्या का विशेष महत्व माना जाता है और किसी कार्य को करने के लिये अत्यन्त शुभ तिथि माना जाता है. इस अवसर पर पूजा, तीर्थ, स्नान, दान आदि का विशेष महत्व है. वही शनि की उपासना करने से शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है। इस अवसर पर विष्णु जैन, लव जी अग्रवाल, रविमोहन अग्रवाल (अंशु), अमित श्रीवास्तव, मनीष आदि का विशेष सहयोग रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...