सोमवार, 18 अप्रैल 2022

गाज़ी मियां की लगी लग्न, मेला 22 मई को



वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। बड़ी बाजार स्थित हजरत सैयद सलार मसूद गाजी मियां रहमतुल्लाह अलैह की शादी के सवा महीने पूर्व आज लगन रखी गयी। इस दौरान कोरोना महामारी से निजात की दुआएं भी मांगी गई। इसी के साथ गाजी मियां की लग्न के साथ ही गाजी मियां की शादी की रस्म की शुरूआत हो गई। दरगाह गाजी मियां के गद्दीनशीन/सेक्रेटरी हाजी एजाजुद्दीन हाशमी की देखरेख में हल्दी की रस्म निभाई गई। आयोजन में दूर दराज़ के साथ ही इलाकाई जायरीन भी मौजूद थे। इस दौरान बताया गया कि गाज़ी मियां की शादी की रस्म के साथ शादी की रस्म, उर्स और मेले की तैयारियां अब तेज़ हो जाएगी। 22 मई को गाज़ी मियां की बारात निकलेगी। इस दौरान तीन दिनों तक मेला लगेगा। 13 मई को पलंग-पीढ़ी और जोड़े का जुलूस दरगाह से निकलेगा जो बहराइच रवाना होगा। 

दरगाह कमेटी के सदर हाजी सिराजुद्दीन अहमद, नियाजुद्दीन हाशमी, डा. अजीजुर्रहमान,  अब्दुल अब्दुल्लाह, व नोमान अहमद हाशमी की अगुवाई में फातिहा और चादर पोशी की गयी और जायरीन को हल्दी लगायी गयी। जिसमें बड़ी तादाद में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया। अन्त में सभी का दरगाह कमेटी के लोगों ने शुक्रिया अदा किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...