मंगलवार, 18 मई 2021

जिला बदर कामरान चढ़ा पुलिस के हत्थे


जिला बदर होकर भी कर रहा था अपराध

वाराणसी(सरफराज अहमद/दिल इंडिया लाइव)। आतंक का पर्याय बना सिगरा थाना क्षेत्र के लहंगपुरा निवासी जिला बदर अपराधी कामरान पुत्र मंसूर आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। थाना सिगरा समेत जनपद वाराणसी में कामरान के अपराधिक गतिविधियों  के  कारण जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा 6 महीनें के लिए उसे जिला बदर कर जिले से निष्कासित किया गया था किंतु कामरान जिला बदर होनें के बावजूद जनपद वाराणसी तथा अपने मोहल्ले में लोगों को डराता धमकाता था।इसको चलते आज चौकी प्रभारी लल्लापुरा विजय प्रकाश यादव ने मय फोर्स के साथ उसे गिरफ्तार कर गुंडा एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेज दिया। कामरान के पकड़े जाने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली।

Baisakhi पर महिलाओं ने खूब किया धमाल

गिद्दा व भांगड़ा डांस संग जमकर की मस्ती  Varanasi (dil India live). बैसाखी (Baisakhi 2025) पर महिलाओं ने खूब धमाल किया और जमकर मस्ती का इज़ह...