मंगलवार, 18 मई 2021

कोरोना पीड़ितों व उनके परिजनों को 21 दिनों से ये करा रहे भोजन

भारत विकास परिषद् काशी की पहल

‘काशी की रसोई, से 1596 का भरा पेट 

42 दिनों तक मुहिम को दिया जयेगा विस्तार 

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। भारत विकास परिषद् ‘‘काशी’’ कोविड19 महामारी के दूसरे लहर में निरन्तर जरूरतमंद लोगों के सहयोग के लिये प्रयत्नशील है औ



र निरन्तर 21 दिनों से ट्रामा सेंटर (बीएचयू) में इलाज करा रहे कोरोना पीड़ितों एवं उनके परिजनों के लिए संस्था के सदस्यों के सहयोग से संचालित ‘‘काशी की रसोई‘‘ से दोपहर का भोजन उपलब्ध करा रही है और अब तक इस मुहिम के द्वारा 1596 जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा चुका है।

इस मौके पर भारत विकास परिषद् ‘‘काशी’’ शाखा के अध्यक्ष ओ.एन. चोपड़ा एवं सचिव विशाल कपूर ने एक प्रेसनोट में बताया कि भारत विकास परिषद् का ध्येय मंत्र है ‘‘सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण’’। जिसे हम परिषद् के काशी शाखा के सिपाही जरूरतमंद पीड़ितों सम्पर्क कर, समर्पित भाव से सेवा व सहयोग के लिए अग्रसर है। साथ ही हमारा यह प्रयास है हमारी भावी पीढ़ी ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम्’’ की भावना के साथ संस्कारित हो।

साथ ही उन्होने बताया कि परिषद् के ‘‘काशी’’ शाखा के सदस्य परिवारों के सहयोग द्वारा संचालित ‘‘काशी की रसोई‘‘ मुहिम को प्रारम्भ में 21 दिनों तक ही चलाने की योजना थी। परन्तु सदस्य परिवारों से मिलने वाले सहयोग और पीड़ितों की जरूरत को देखते हुए इस मुहिम को 42 दिनो तक चलाया जायेगा और हमारा यह प्रयास है कि इस मुहिम को 42 दिनों से भी आगे बढ़ा सकें। इस दौरान महिला संयोजिक सुप्रिया जरिया एवं कोषाध्यक्ष हरीश वालिया का विशेष सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...