मंगलवार, 18 मई 2021

जिला बदर कामरान चढ़ा पुलिस के हत्थे


जिला बदर होकर भी कर रहा था अपराध

वाराणसी(सरफराज अहमद/दिल इंडिया लाइव)। आतंक का पर्याय बना सिगरा थाना क्षेत्र के लहंगपुरा निवासी जिला बदर अपराधी कामरान पुत्र मंसूर आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। थाना सिगरा समेत जनपद वाराणसी में कामरान के अपराधिक गतिविधियों  के  कारण जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा 6 महीनें के लिए उसे जिला बदर कर जिले से निष्कासित किया गया था किंतु कामरान जिला बदर होनें के बावजूद जनपद वाराणसी तथा अपने मोहल्ले में लोगों को डराता धमकाता था।इसको चलते आज चौकी प्रभारी लल्लापुरा विजय प्रकाश यादव ने मय फोर्स के साथ उसे गिरफ्तार कर गुंडा एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेज दिया। कामरान के पकड़े जाने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली।

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...