रविवार, 16 मई 2021

आनलाइन चलेगा अब ग्रीष्मकालीन महिला प्रशिक्षण शिविर

अग्रवाल समाज 21मई से शुरु कर रहा यह आयोजन



वाराणसी(!दिल इंडिया लाइव)। श्री काशी अग्रवाल समाज के श्री अग्रसेन महिला समिति एवं समाज सेवा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन महिला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 21मई 2021 से किया जा रहा है। कोविड19 महामारी के कारण ऑनलाइन संचालित होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर के द्वारा महिलाएं एवं युवतियां कूकिंग, हैण्डीक्राफ्ट, सिलाई, पेंन्टिग, कढ़ाई सहित विभिन्न विधाओं एवं कलाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने व्यक्तित्व को निखार सकेंगी। 

सूaची हो कि विगत वर्ष भी कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। उक्त जानकारी संयोजिका मालिनी चौधरी (श्री अग्रसेन महिला समिति) एवं गरिमा टकसाली (सहायक मंत्री, समाज सेवा विभाग) ने संयुक्त रूप से दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Private School को जाओ भूल, सभी चलो सरकारी स्कूल

स्कूल चलो जागरूकता अभियान रैली निकाली गई Varanasi (dil India live)। चिरईगांव ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गौराकला से सोमवार को प्रधानाध्यापिक...