गुरुवार, 13 मई 2021

ये कहानी है नन्हें रोज़ेदार की

यूकेजी के आहिल ने रखा रोज़ा

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव) बडागांव, कविरामपुर, गांव के मो. सलीम के साहबज़ादे मो. आहिल ने छोटी सी उम्र में रोज़ा रखकर मिसाल पेश किया है। जयपुरिया स्कूल, बाबतपुर में क्लास यूकेजी के इस बच्चे ने सहरी की और जिद करके रोज़ा रख लिया। मो. आहिल के दादा डॉ. अब्दुल गफ्फार ने शाम को मसजिद से अज़ान हेाने पर रोज़ा खुलवाया। वो कहते हैं कि नन्हीं सी उम्र में रोज़ा रखने से आहिल अपने दोस्तों में काफी चर्चित हो गया। बच्चे कह रहे हैं कि अगले साल वो भी रोज़ा रहेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं: