दूसरी डोज़ अब 12 से 16 सप्ताह में ही लगेगी
28 मई को 45 वर्ष के ऊपर के लाभार्थियों को 63 केन्द्रों पर लगेगा टीका
वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभार्थी पहले से ही cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराने के पश्चात अपने नजदीकी केन्द्र का स्लॉट बुक कराकर आईडी के साथ सुविधानुसार नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे। स्लॉट बुक करने के बाद लाभार्थियों को 4 डिजिट का एक सिक्योरिटी कोड मिलेगा। उस कोड के साथ ही अपने निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे।
राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकर समूह (एनटीएजीआई) की सिफ़ारिश पर केंद्र सरकार ने कोविशील्ड की दूसरी डोज़ 12 से 16 सप्ताह में लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा 45 वर्ष से ऊपर के प्रथम डोज़ लेने वाले लाभार्थियों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर अथवा केंद्र पर वाक–इन भी आ सकते हैं। दूसरी डोज़ के लिए मोबाइल नंबर व आधार कार्ड एड ऑन कर वेरीफ़ाई करने के उपरांत टीकाकरण किया जायेगा। उन्होने बताया कि छूटे हुये हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर जिन्होने कोविशील्ड लगवाई है 12 सप्ताह पूरे होने पर तथा जिन्होने कोवैक्सीन लगवाई है 28 दिन पूरे होने पर दूसरी डोज़ अपने नजदीकी किसी भी केंद्र पर टीका लगवा सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि जनपद में 28 मई को 56 केन्द्रों पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा। इन सभी केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी। ग्रामीण केन्द्रों के नाम- 18 से 44 वर्ष ( इन केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी) -
क्रसं. केंद्र का नाम क्रसं. केंद्र का नाम
1-पीएचसी चिरईगाँव 2 सीएचसी नरपतपुर
3 -सीएचसी नरपतपुर 2 4 पीएचसी सारनाथ पटेरवा
5-पीएचसी गोबरहन 6 पीएचसी बड़ागाँव
7 सीएचसी बीरांवकोट 8 पीएचसी पिंडरा
9-सीएचसी गंगापुर पिंडरा 10 सीएचसी गंगापुर पिंडरा
11-सीएचसी हाथी बाज़ार 12 सीएचसी हाथी बाज़ार 2
13पीएचसी सेवापुरी 14 पीएचसी डोमैला
15-सीएचसी चोलापुर 16 सीएचसी हरहुआ
17-सीएचसी पुवारीकला 18 सीएचसी अराजीलाइन
19-पीएचसी पयागपुर 20 पीएचसी जगरदेवपुर
2-पीएचसी गंगापुर अरा जीलाइन 22 सीएचसी मिशिरपुर
23-पीएचसी रमना 24 बीएलडबल्यू सेंट्रल हॉस्पिटल
25-पीएचसी मिर्जामुराद 26 बीएलडबल्यू सेंट्रल हॉस्पिटल 2
27-पीएचसी राजातालाब
शहरी केन्द्रों के नाम – 18 से 44 वर्ष ( इन केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी) -
क्रसं. केन्द्रो के नाम क्रसं. केन्द्रों के नाम
1 अर्बन सीएचसी चौकाघाट 2 अर्बन सीएचसी चौकाघाट 2
3 राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज 4 राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज 2
5 अर्बन सीएचसी शिवपुर 6 अर्बन सीएचसी शिवपुर 2
7 राजकीय महिला चिकित्सालय 8 बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय
9 बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय 2 10 इएसआईसी हॉस्पिटल
11 अर्बन सीएचसी दुर्गाकुंड 12 अर्बन सीएचसी दुर्गाकुंड 2
13 अर्बन पीएचसी मडुआडीह 14 एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर
15 एमए बुनकर हॉस्पिटल बड़ी बाज़ार 16 श्री राम लक्ष्मी नारायण मारवारी हिन्दू हॉस्पिटल, गोदौलिया
17 माता आनंद हॉस्पिटल शिवाला 18 श्री राम लक्ष्मी नारायण मारवारी हिन्दू हॉस्पिटल, गोदौलिया 2
19-माता आनंद हॉस्पिटल शिवाला 2 20 राजा बलदेव दास बिरला अस्पताल मच्छोदरी
21-राजा बलदेव दास बिरला अस्पताल मच्छोदरी 2 22 रामकृष्ण मिशन आफ होम लक्सा
23-डिवीज़नल हॉस्पिटल एनइआर 24 डिवीज़नल हॉस्पिटल एनइआर 2
25-एनडीआरएफ हॉस्पिटल चौकाघाट 26 मिलिटरी हॉस्पिटल कैंटॉन्मेंट
27-एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर 28 एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर 2
29- जामिया हॉस्पिटल पीली कोठी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि 28 मई को 45 वर्ष के ऊपर के लाभार्थियों को 63 केन्द्रों पर टीका लगाया जायेगा। केन्द्रों के नाम निम्नलिखित हैं –
शहरी क्षेत्र के केन्द्रों के नाम – 45+ (इन केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी) -
क्रसं. केन्द्रों के नाम क्रसं. केन्द्रों के नाम
1-बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय 2 राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज
3-एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर 4 ईएसआईसी हॉस्पिटल
5 एसएसपीजी कबीरचौरा 6 अर्बन सीएचसी चौकाघाट
7 अर्बन सीएचसी दुर्गाकुंड 8 अर्बन सीएचसी शिवपुर
9 श्री रामलक्ष्मी नारायण मा रवाडी हिन्दू हॉस्पिटल गोदौलिया 10 रामकृष्ण मिशन होम आफ सर्विस लक्सा
11 माता आनंदमई हॉस्पिटल शिवाला 12 राजा बलदेवदास बिरला अस्पताल मच्छोदरी
13 छावनी परिषद हॉस्पिटल कैंट 14 एनआर रेलवे हॉस्पिटल कैंट
15 जामिया हॉस्पिटल पीलीकोठी 16 मेडिकल केयर यूनिट
शहरी क्षेत्र के केन्द्रों के नाम- 45+ ( इन केन्द्रों पर कोवैक्सीन लगेगी) -
क्रसं. केन्द्रों के नाम क्रसं. केन्द्रों के नाम
1 अर्बन सीएचसी शिवपुर 2 जिला महिला चिकित्सालय
3 मेडिकल केयर यूनिट 4 एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर
5 डिवीज़नल हॉस्पिटल एनइआर
6 पुलिस लाइन हॉस्पिटल
ग्रामीण क्षेत्र के केन्द्रों के नाम- 45+ ( इन केन्द्रों पर कोवैक्सीन लगेगी) -
क्रसं. केन्द्रों के नाम क्रसं. केन्द्रों के नाम
1 सीएचसी चोलापुर 2 पीएचसी हरहुआ
3 पीएचसी राजातालाब 4 पीएचसी सेवापुरी
5 पीएचसी बड़ागाँव 6 सीएचसी नरपतपुर
7 केंद्रीय रेलवे हॉस्पिटल बी एल डबल्यू
ग्रामीण केन्द्रों के नाम – 45+ ( इन केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी) -
क्रसं. केंद्र का नाम क्रसं. केंद्र का नाम
1 सीएचसी अराजीलाइन 2 मिर्जामुराद
3 एचडबल्यूसी दरेखू 4 पीएचसी गंगापुर अराजीलाइन
5 एचडबल्यूसी लहिया 6 पीएचसी जगरदेवपुर
7 पीएचसी बड़ागाँव 8 सीएचसी बिरांवकोट
9 पीएचसी बरई नेवादा 10 पीएचसी देवचंदपुर
11 पीएचसी दांदूपुर 12 पीएचसी चिरईगाँव
13 पीएचसी कादीपुर 14 पीएचसी छितौनी
15 पीएचसी गोबरहन/मुस्तफाबाद 16 पीएचसी सारनाथ पटेरवा
17 सीएचसी चोलापुर 18 पीएचसी दानगंज
19 पीएचसी नियारडीह 20 सीएचसी धरहरा
21 पीएचसी हरहुआ 22 सीएचसी पुवारीकला
23 पीएचसी पिंडरा 24 सीएचसी गंगापुर पिंडरा
25 सिंधोरा 26 सीएचसी गजोखर
27 पीएचसी काशी विद्यापीठ 28 सीएचसी मिशिरपुर
29 हैल्थ वेलनेस सेंटर लमही 30 पीएचसी रमना
31 पीएचसी सेवापुरी 32 पीएचसी डोमैला
33 हैल्थ वेलनेस सेंटर बरेमा 34 हैल्थ वेलनेस सेंटर गोरई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें